चिली में गूगल समेत कई कंपनियां अपने एआई डेटा सेंटर बना रही हैं. यहां मोजाकैट नाम का एक पर्यावरण संगठन डेटा सेंटरों के निर्माण का विरोध कर रहा है. इसकी बड़ी वजह यह है कि चिली की राजधानी सैंटियागो सूखा प्रभावित इलाका है और डेटा सेंटरों में पानी की भारी खपत होती है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि दूसरे देशों को हो रहे फायदे की कीमत चिली के लोग चुका रहे हैं.