राजकुमारी डायना को इस दुनिया से गये दो दशक बीत चुके हैं लेकिन दुनिया आज भी उन्हें याद करती है. अपने खूबसूरत चेहरे से ज्यादा डायना अपने खूबसूरत दिल के लिए जानी जाती थीं.
राजकुमारी डायना के कपड़ों से आज भी भारी कमाई होती है. लंबे समय तक उनका आशियाना रहे केनसिंग्टन पैलेस की एक प्रदर्शनी में लोगों को डायना के खूबसूरत लिबासों को करीब से देखने का मौका मिला.