संगीत से ज्यादा विवादों के लिये चर्चित हुए अमेरिकी गायक
अमेरिका में कई अफ्रीकी-अमेरिकी गायक हैं जिन्होंने अपने संगीत के जरिए लोगों का दिल जीता लेकिन संगीत से ज्यादा वे कानूनी विवादों के चलते चर्चा में रहे. इनमें से कई को तो जेल की लंबी सजायें भी हुईं.
आर केली
अमेरिका में जन्मे पॉप सिंगर आर केली अफ्रीकी मूल के हैं. केली ने कई ग्रैमी अवार्ड भी अपने नाम किये हैं. 2000 के दशक में केली ने कई हिट गाने दिए हैं. हालांकि उनका जीवन काफी विवादित रहा है. केली के खिलाफ 13 आरोप लग चुके हैं जिनमें वह 6 मामलों में दोषी पाए गए हैं. पॉप सिंगर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और नाबालिग लड़कियों को सेक्स के लिये लुभाने के मामलों में भी दोषी साबित हो चुके हैं.
क्रिस ब्राउन
क्रिस ब्राउन ´आर एंड बी´ म्यूजिक सीरीज के जाने माने गायक हैं. 2000 के दशक में वह अपने आर एंड बी गानों के लिए काफी चर्चित रहे हैं. ब्राउन का नाम भी कई विवादों से जुड़ा है. इनमें सबसे बड़ा मामला है उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रिहाना के साथ बदसलूकी का. ब्राउन पॉप को सिंगर रिहाना को बेरहमी से पीटने के लिए गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वह कई और कानूनी मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं.
ए$एपी रॉकी
ए$एपी रॉकी, गायिका रिहाना के बच्चे के पिता हैं. रॉकी सिर्फ अपने गाने और रिहाना के साथ रिश्ते के लिए ही नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी के लिए भी जाने जाते हैं. लॉस एंजेलिस में उन पर एक गायक ने बन्दूक से हमला करने का आरोप लगाया है. रॉकी को दोषी पाए जाने पर नौ साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है. इस मामले की अभी जांच चल रही है. ए$एपी रॉकी का असली नाम रकीम मेयर्स है.
एकॉन
कई हिट गाने देने वाले लोकप्रिय म्यूजिक स्टार एकॉन को भी जेल जाना पड़ चुका है. इस हिप-हॉप स्टार पर अपना आपराधिक इतिहास बढ़ा चढ़ा कर बताने के आरोप भी लगे हैं. एकॉन की जिंदगी से जुड़ी कई विवादास्पद बातें सामने आई हैं. 1998 में उन्हें चोरी की गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एकॉन ने पांच महीने जेल में बिताये हैं.
50 सेंट
विख्यात रैपर 50 सेंट का असली नाम कर्टिस जैक्सन है. जैक्सन का जन्म दक्षिण जमैका में हुआ था. 2003 में रिलीज हुआ उनका गाना इन द क्लब बहुत मशहूर हुआ. कर्टिस का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है जिसमें सबसे बड़ा है सेक्स टेप का विवाद. 50 सेंट ने लेविस्टन नाम की एक महिला का सेक्स टेप, बिना उसकी इजाजत के ऑनलाइन पोस्ट कर दिया था. इसके लिए कोर्ट ने उन्हें 50 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का दंड दिया.
स्नूप डॉग
मशहूर रैपर स्नूप डॉग पर भी कई मामले दर्ज हुए हैं. गायक पर मारिजुआना बेचने, तस्करी और एक अपराधी का बंदूक रखने का आरोप लगाया गया था. पॉप गायक का असली नाम केल्विन ब्रॉडस है. अफ्रीकी मूल के अमेरिकी रैपर स्नूप डॉग पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न को लेकर भी मुकदमा दायर किया था.