लंदन में ट्रैफिक एक बड़ी दिक्कत है. बहुत से लोग सड़कों पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही से परेशान हैं. ऐसे में कई निवासी अपने घर से आसपास पार्किंग की जगहों में थोड़ी हरियाली भरकर उन्हें एक सामुदायिक जगह में बदल रहे हैं. पार्कलेट कही जाने वाली इन जगहों पर लोग साथ बैठते हैं, कॉफी पीते हैं, एक शांत वातावरण का आनंद लेते हैं.