पाकिस्तान में सिर्फ महिलाओं सैलानियों के लिए होने वाली टूर बहुत पसंद किए जा रहे हैं. यही वजह है कि अफशां इमरान जैसी महिला टूर गाइड, जिन्होंने यह काम शौकिया शुरू किया था, अब इसे फुल-टाइम नौकरी की तरह देखती हैं. किस बात ने अफशां को टूर गाइड बनने को प्रेरित किया, जानिए.