कराची की एक जेल में चल रहे फाइन आर्ट्स सेंटर में कैदियों को पेंटिंग, गहने बनाना और कढ़ाई-बुनाई जैसे कई हुनर सिखाए जाते हैं. इससे कैदी ना केवल शांत हो रहे हैं, बल्कि पैसा भी कमा रहे हैं. साथ ही, आजाद होने के बाद की जिंदगी बेहतर बनाने में भी मददगार बन रहा है.