भारत में कितने करोड़पति
भारत में सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले व्यक्तियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है. 2023-24 में एक करोड़ से ज्यादा आय वालों के आईटीआर की संख्या बढ़कर 2.16 लाख तक पहुंच गई है.
बढ़ रही अमीरों की तादाद
भारत में सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है, जो देश में उच्च आय कमाने वालों में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत देता है.
करोड़पति बनते लोग
बजट सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा संसद में पेश ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 तक एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए यह संख्या 2.16 लाख से अधिक हो गई थी.
उच्च आय वाले
संसद में पेश आंकड़ों के मुताबिक उच्च आय कमाने वालों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है. डाटा के मुताबिक एससमेंट ईयर 2019-20 के दौरान एक करोड़ रुपए से ज्यादा की आय के साथ ई-रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1.09 लाख से ज्यादा थी.
प्रोफेशनल आय में बढ़ोतरी
इसके अलावा सरकार ने बताया कि एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 'पेशे' की श्रेणी के तहत आय की रिपोर्ट करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या में वृद्धि हुई. 2023-24 में इनकम अपडेट देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 12,218 थी, जो साल 2022-23 में रिपोर्ट की गई 10,528 से अधिक है.
इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आंकड़े के मुताबिक देश में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने वालों की संख्या पिछले 10 साल में दोगुना से ज्यादा हो गई है.
7.78 करोड़ लोगों ने भरा आईटीआर
सीबीडीटी के आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7.78 करोड़ आईटीआर भरे गए. यह 2013-14 में दाखिल किए 3.8 करोड़ आयकर रिटर्न के मुकाबले 104.91 प्रतिशत अधिक है.