दुनिया के 10 सबसे मेहमाननवाज इलाके
ट्रैवल वेबसाइट बुकिंग डॉट कॉम ने दुनिया के उन दस इलाकों की सूची जारी की है, जिन्हें सबसे ज्यादा मेहमाननवाज बताया गया है. ये हैं सबसे मेहमाननवाज इलाके.
ओसियेक-बरान्या, क्रोएशिया
ओसियेक-बरान्या क्षेत्र का मुख्य आकर्षण है कोपाचकी रिट नेचर पार्क. यूरोप के सबसे अच्छे संरक्षित वेटलैंड्स में से एक, यह एक शांत और देखने लायक स्थान है. बरान्या में अंगूर के बागानों की सैर और इतिहास से भरी गलियां इस क्षेत्र को और भी स्वागतयोग्य बनाती हैं.
काखेती, जॉर्जिया
इस इलाके के पहाड़, झीलें और जंगल यात्रियों का मन मोह लेते हैं. काखेती के पारिवारिक विनयार्ड बहुत मशहूर हैं.
मदीरा, पुर्तगाल
मदीरा द्वीपसमूह पूरे साल गर्मजोशी से भरपूर रहता है और तस्वीरों जैसा सुंदर है. सर्फिंग, "लेवाडा" हाइकिंग, या पेड़ों से घिरे शांत चौक में घूमने जैसी कई गतिविधियां यहां उपलब्ध हैं.
मिसियोनेस, अर्जेंटीना
यहां स्थित इगुआजू जलप्रपात दुनिया के सात प्राकृतिक अजूबों में से एक है. लेकिन इसके अलावा घने जंगल, वन्यजीवों को देखने के अवसर और ग्वारानी संस्कृति की पारंपरिक जानकारी इसे अनोखा बनाती है.
ग्राउब्युंडेन, स्विट्जरलैंड
यहां की साफ-सुथरी झीलों के किनारे बैठकर पूरा दिन बिताया जा सकता है. वहीं स्कीइंग, हाइकिंग और ट्रेन यात्रा जैसे साहसिक विकल्प भी उपलब्ध हैं.
साउथ ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया
यहां के दोस्ताना लोग और आरामदायक माहौल आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं. प्रकृति प्रेमी कंगारू आइलैंड का आनंद ले सकते हैं, साहसी लोग गांवों की सैर कर सकते हैं और बरौसा घाटी वाइन का आनंद देती है.
ब्रेतान्य, फ्रांस
ब्रेतान्य अपने समुद्री गांवों, नीले समुद्र और घने जंगलों के लिए मशहूर है. यहां का आरामदायक जीवन और स्वादिष्ट भोजन इसे खास बनाता है.
बाजा कैलिफॉर्निया सूर, मेक्सिको
उत्तर-पश्चिम मेक्सिको में स्थित इस क्षेत्र में शानदार समुद्र तट, व्हेल वॉचिंग और गुफाओं की चित्रकारी के टूर हैं, जो स्थानीय गाइड के साथ और भी आनंददायक बनते हैं.
किएन जियांग, वियतनाम
यह क्षेत्र समुद्र तटों और जंगलों से भरा है लेकिन इसकी असली खासियत इसकी सांस्कृतिक परंपराएं और स्थानीय स्वाद हैं, जो मेहमानों को शांत अनुभव देते हैं.
ड्रेन्थे, नीदरलैंड्स
यह कम आबादी वाला क्षेत्र खुले मैदानों और शांति के लिए जाना जाता है. यहां के प्रागैतिहासिक डोल्मेन और पारंपरिक फार्महाउस, अतीत की झलक देते हैं.