कटे अंग वाले खिलाड़ियों की पहली फुटबॉल टीम
फ्रांस के बड़े फुटबॉल क्लब ओलंपिक मार्से ने पहली बार ऐसी टीम बनाई है, जिसमें सभी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका कोई ना कोई अंग नहीं है. इस टीम को बड़े मैच खेलने के लिए तैयार किया गया है.
ओलंपिक मार्से ने बनाया नया कीर्तिमान
फ्रांस के क्लब ओलंपिक मार्से ने फ्रेंच फुटबॉल में एक नया कीर्तिमान बनाया है. इस क्लब ने पहली बार ऐम्प्युटी यानी उन लोगों की फुटबॉल टीम बनाई है, जिनके खिलाड़ियों का कोई ना कोई अंग कटा हुआ है. यह टीम जल्द ही अपना पहला फ्रेंच चैंपियनशिप मैच खेलेगी.
चार टीमों वाली लीग में हिस्सा लेंगी
यह ऐम्प्युटी फुटबॉल टीम एक चार टीमों वाली लीग में हिस्सा लेगी, जिसमें एंसी और पेरिस की लीग-2 यानी ऊंचे दर्जे की टीमें भी शामिल हैं. इसके अलावा, बुआये क्लब भी इस लीग का हिस्सा है.
जेरोम रफेटो की कहानी
ओलंपिक मार्से के कप्तान जेरोम रफेटो ने 2005 में एक सड़क हादसे में अपने पैरों को खो दिया था. रफेटो ने बताया कि हादसे से पहले उनका सपना था कि वे मार्से के लिए खेलें, और अब यह सपना नया रूप लेकर ऐम्प्युटी फुटबॉल में पूरा हुआ है.
चार साल पहले शुरू हुई योजना
रफेटो को यह टीम बनाने का ख्याल चार साल पहले आया और इसे पिछले साल वह इस पर अमल करने में कामयाब हुए. उनका मानना है कि फुटबॉल को सभी के लिए सुलभ बनाना जरूरी है, ताकि यह खेल और ज्यादा लोगों तक पहुंचे.
मार्से क्लब का ऐतिहासिक कदम
ओलंपिक मार्से के संस्थापक और खेल सलाहकार, इटली के पूर्व स्ट्राइकर फैब्रिजियो रावनेली ने कहा कि क्लब को ऐम्प्युटी फुटबॉल टीम बनाने पर गर्व है. वे पहली लीग 1 टीम हैं जो इस खेल को अपनाने वाली है. रफेटो का कहना है कि इस पहल से ऐम्प्युटी फुटबॉल का विकास होगा. क्लब की यूरोप और दुनिया भर में व्यापक पहचान है, जिससे इस खेल पर अधिक लोगों को ध्यान जाएगा.
कोच करीम बेलोनिस की प्रेरणा
कोच करीम बेलोनिस का कहना है कि मार्से का यह कदम दूसरे क्लबों को भी प्रेरित करेगा. उन्हें उम्मीद है कि इस पहल से ऐम्प्युटी फुटबॉल का असर बढ़ेगा और यह खेल और लोकप्रिय होगा. वीके/एनआर (रॉयटर्स)