50 साल पहले अपोलो मिशन के अंतरिक्ष यात्री चांद से सैकड़ों किलोग्राम धूल, चट्टानें और पत्थर इकठ्ठा कर के लाए. आज भी, विशेषज्ञ इन कीमती नमूनों का अध्ययन और विश्लेषण कर रहे हैं. हम एक भूविज्ञानी से मिले जो इस संग्रह की देखभाल, शोध और रहस्यों को उजागर करने के लिए जिम्मेदार है.