ईरान में महिलाओं के जीवन से पर्दा हटाती तस्वीरें
ईरानी महिला फोटोग्राफर फरनाज दमनाबी के कैमरे ने देश की महिलाओं की कुछ ऐसी तस्वीरें निकालीं हैं जो वहां के हालात बयां करती हैं.
कैमरे में ईरानी महिलाओं का जीवन
फोटोग्राफर फरनाज दमनाबी की तस्वीरों की प्रदर्शनी इटली के मिलान में लगी हैं. फरनाज दमनाबी ने देश की आम महिलाओं के जीवन को देखने के लिए लगभग पूरे देश की यात्रा की है. उन्होंने अपने कैमरे से महिलाओं के जीवन को बताने की कोशिश की.
ईरान की महिलाएं
29 साल की फोटोग्राफर ने मशहद शहर का दौरा करते हुए ये तस्वीरें लीं. महसा अमीनी की मौत के बाद और देश-विदेश में फैले विरोध प्रदर्शनों के बाद ये तस्वीरें ली गईं थीं.
फरनाज की नजर में महिलाएं ऐसी ही होती हैं
ईरानी महिलाएं हिजाब पहनती हैं नहीं तो कई मामलों में उन्हें कड़ी सजा भी खानी पड़ती है. महसा अमीनी के मामले में यही आरोप लगाकर उन्हें नैतिक पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. अमीनी की मौत के बाद ईरान की महिलाएं भड़क उठीं. फरनाज दमनाबी ने भी नारी शक्ति की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि महिलाएं बहुत ताकतवर और बहादुर होती हैं भले ही उन्हें कई चीजों में नहीं देखा जाता है."
फोटोग्राफर बनने का फैसला
फरनाज दमनाबी बताती हैं कि उन्होंने फोटोग्राफर बनने का फैसला आम लोगों के जीवन को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए लिया.
महिला शक्ति
मध्य पूर्वी देशों में ईरानी महिलाएं सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. उस देश में महिलाओं की शिक्षा दर 80 फीसदी से अधिक है. फरनाज दमनाबी अपने कैमरे से गांव से लेकर शहर और कार्यस्थल पर महिलाओं की मौजूदगी को कैद करने की कोशिश करती हैं.