जान जोखिम में डालकर अमेरिका पहुंचने की कोशिश
मेक्सिको में हजारों प्रवासी अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के लिए एक खतरनाक सफर पर जा रहे हैं. इस सफर में शारीरिक नुकसान भी पहुंच सकता है.
बॉर्डर तक पहुंचने के लिए मालगाड़ी ट्रेन
उत्तरी मेक्सिको के ह्यूहुएटोका के डंपिंग एरिया के पास जब मालगाड़ी थोड़ी देर के लिए रुकती है तो कई सौ लोग उस पर सवार हो जाते हैं. ये लोग किसी तरह से अमेरिकी सीमा तक पहुंचना चाहते हैं.
जोखिम में जान
इन यात्राओं में शामिल अधिकतर लोग वेनेजुएला के हैं. वे ट्रेन पर सवार होते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कई बार लोग गिरकर घायल हो जाते हैं और कई बार तो उनकी मौत तक हो जाती है.
मुश्किल भरी यात्रा
मालगाड़ी पर सवार होने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं. वे ठंड और गर्मी का सामना करते हैं और कई बार क्रिमिनल गैंग्स के हत्थे भी चढ़ जाते हैं.
बॉर्डर पर हजारों प्रवासियों के आने का डर
अमेरिका ने कोविड के दौरान प्रवासियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए टाइटल 42 नियम बनाया था. जिसके तहत अमेरिका ने कई प्रवासियों को वापस उनके देश भेज दिया था.
सफर आसान नहीं
वेनेजुएला के रहने वाले 23 साल के रोमारियो सोलानो कहते हैं, "हम जानते हैं कि जैसे-जैसे पलायन बढ़ा है, कड़े कदम उठाए गए हैं." वो कहते हैं कि उनके पास बस के किराये का पैसा नहीं है इसलिए वह मालगाड़ी पर सफर करने को मजबूर हैं.
सफर पर बड़े, बच्चे और परिवार
अमेरिका पहुंचने की चाह रखने वालों में अधिकतर गरीब लोग हैं. वे किसी तरह से मालगाड़ी के खाली डिब्बे या छत पर जगह पाना चाहते हैं. खुले डिब्बे में वे कंबल बिछाकर अपना सफर पूरा करने की कोशिश करते हैं. कई लोग ट्रेन की छत पर ही सवार हो जाते हैं. एए/सीके (रॉयटर्स)