साइंस के खास शो मंथन में इस बार जानिए कि नॉर्वे में मिले फॉस्फेट के भंडार से कितनी कम होगी यूरोप की चीन पर निर्भरता. साथ ही देखिए कि फिलिपींस में पर्यावरण को बचाने के लिए उठाए गए कदम कैसे स्थानीय लोगों के लिए बन रहे हैं बड़ी मुसीबत. और इसी एपिसोड में आपको ले चलेंगे लैटिन अमेरिकी देश उरुग्वे, जहां पर्यटकों के लिए खास बीच-बस चलाई जा रही है.