इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे प्रमुख हिस्सा बैटरी होती है जिसमें कई रेयर अर्थ धातुएं होती हैं. मंथन के इस एपिसोड में जानिए, कैसे एक जर्मन मकैनिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रिवर्स इंजीनियरिंग कर कीमती संसाधनों को बेकार होने से बचा रहा है. इसके अलावा, जानिए दिल्ली में कैसे केसर की इनडोर खेती की जा रही है.