'मंथन' के इस एपिसोड में देखिए कि कैसे हो रहा है सिर के दर्द वाली बीमारी माइग्रेन का इलाज. इसके अलावा जानेंगे कि जर्मनी में एक कंपनी ने कैसे बनाए हाइड्रोजन को स्टोर कर सकने वाले लोहे के छर्रे. अंत में यूरोपीय लाइफस्टाइल की झलकियां देखने के लिए चलिए रंगबिरंगे सारडीनिया द्वीप पर जो नाव चलाने के शौकीन लोगों की पसंदीदा जगह माना जाता है.