जर्मनी में कई कारोबार बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बिजली की बढ़ती कीमतों से भी उनकी हालत खराब है. 'मंथन' के इस एपिसोड में देखिए कि भूतापीय ऊर्जा ऐसे में उनके कितने काम आ सकती है? इसके अलावा जानिए प्राचीन ममियों के संरक्षण की नई तकनीक और वर्टिकल फार्मिंग के फायदे. साथ ही देखिए कैसा है सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है 'बॉडी न्यूट्रैलिटी' नामका एक नया ट्रेंड.