मंथन के इस एपिसोड में देखिए सॉलिड स्टेट बैटरी पर खास जानकारी. शायद यह सुन कर आपको हैरानी हो कि जिन लीथियम आयन बैटरियों का दुनिया में इतना चलन है, उनसे भी ज्यादा क्षमता सॉलिड स्टेट बैटरियों में होती है, ये बैटरियां कभी पुरानी नहीं पड़तीं, और ना ही इन्हें बनाने के लिए कोबाल्ट जैसे दुर्लभ खनिज चाहिए. इसके अलावा शो में लाए हैं यूरोपीय लाइफस्टाइल की झलकियां भी.