मंथन के इस एपिसोड में जानिए कि विमान अपने पीछे गैस की जो सफेद लकीरें बनाते चलते हैं, वो क्या होती हैं. साथ ही जानिए एक खास पहल के बारे में जिससे विक्टोरिया फॉल्स को प्लास्टिक के कचरे से बचाने की कोशिश चल रही है. शो के आखिर में कीजिए सैर इटली के एक खास रेस्तरां की, जहां सिर्फ ऑटिस्टिक लोग काम करते हैं.