मंथन के इस एपिसोड में जानिए 'टेंशन एंड ट्रॉमा रिलीसिंग एक्सरसाइज' के बारे में जो हर तरह के तनाव और चिंता से निपटने का एक खास तरीका है. एक खास रिपोर्ट लाए हैं जर्मनी से, जहां जंगलों के मालिक केंचुओं की मदद से जंगल की मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ा रहे हैं. और अंत में देखिए स्विट्जरलैंड की एक फोटोग्राफर का बेसहारा पालतू जानवरों के संघर्ष को उजागर करने का अनोखा तरीका.