जर्मनी की एक कंपनी ने समुद्र की छानबीन और जरूरी जानकारियां जुटाने के लिए कई उन्नत उपकरण बना रही है. दुनिया के कई देशों में इसके खरीदार हैं. खास बात यह है कि कंपनी प्रकृति और प्राकृतिक जीवों से प्रेरणा लेकर उनकी खासियतों को तकनीक में ढालती है. कभी डॉल्फिन तो कभी पेंगुइन से मिली सीख को मशीनी आकार देती है.