मिलिए मधुरा घने उर्फ माही जी से. वह रैपर हैं, लेकिन लीक से हटकर. पर्यावरण संरक्षण उनके संगीत का मुख्य विषय है. वो जनजातीय समुदायों के अधिकारों का भी मुद्दा उठाती हैं. वो अपने रैप से लोगों को प्रेरित कर रही हैं कि पर्यावरण की बात आने पर वो खुद से भी सवाल पूछें और सरकार से भी. मधुरा को इस काम की प्रेरणा कहां से मिली और कैसा रहा उनका अबतक का सफर?