यूरोप की सबसे लंबी नदियां
नदियों के साथ सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि जीवन और संस्कृतियों का एक प्रवाह चलता है. यूरोप की सबसे लंबी नदियां किन देशों को पार करते हुए क्या कुछ कर गुजरती हैं देखिए इन तस्वीरों में.
वोल्गा (3,690 किलोमीटर)
यूरोप की सबसे बड़ी नदी मध्य रूस से निकल कर दक्षिण की ओर जाते हुए कैस्पियन सागर में मिल जाती है. इसे रूस की राष्ट्रीय नदी भी माना जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा नदी बेसिन भी बनाती है. ऐतिहासिक रूप से यह कई यूरेशियाई सभ्यताओं के मिलने की जगह भी है.
डैन्यूब (2,860 किलोमीटर)
मध्य यूरोप में ब्लैक फॉरेस्ट से निकल कर यह काले सागर में जा मिलती है. 21वीं सदी में यह 10 यूरोपीय देशों से होकर गुजरती है. जर्मनी से शुरू हुआ इसका सफर ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, रोमेनिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा होते हुए यूक्रेन में खत्म होता है.
उराल (2,428 किलोमीटर)
रूस और कजाखस्तान में बहने वाली यह नदी यूरोप और एशिया के बीच महाद्वीपीय सीमा का भी काम करती है. यह यूरोप की तीसरी और एशिया की 18वीं सबसे बड़ी नदी है. उराल के पर्वतों से निकल कर लंबा सफर तय करके यह कैस्पियन सागर में जा मिलती है.
दनीपर (2,290 किलोमीटर)
रूस में वाल्दाई हिल्स से निकल कर यह नदी बेलारूस और यूक्रेन से गुजरते हुए काले सागर में जा गिरती है. यह यूक्रेन की सबसे बड़ी नदी है. इसका ड्रेनेज बेसिन 504,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यह कारोबारी मार्ग 'एम्बर रोड' का भी एक हिस्सा बनाती है.
डॉन (1,950 किलोमीटर)
मध्य रूस से निकल कर यह दक्षिण रूस में सी ऑफ अजोव तक जाती है. बाइजंटाइन साम्राज्य के दौर में कारोबारियों के लिए इसने बड़ी भूमिका निभाई थी. रूस की सबसे बड़ी नदियों में डॉन नदी भी शामिल है.
पेचोरा(1,809 किलोमीटर)
उत्तर पश्चिमी रूस से निकल कर यह नदी आर्कटिक महासागर में जा कर मिलती है. मुख्य रूप से यह कोमी रिपब्लिक में ही बहती है. 322,000 किलोमीटर में फैला इसका बेसिन आकार में फिनलैंड के लगभग बराबर है. सालाना जल निकासी के लिहाज से यह यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी नदी है.
कामा (1,805 किलोमीटर)
यह वोल्गा की सहायक नदी है लेकिन इसका ड्रेनेज बेसिन 507,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है. सालाना जल निकासी के लिहाज से यह वोल्गा से भी बड़ी है. यह उदमुर्त रिपब्लिक से निकल कर घुमादार रास्तों से बहते हुए तातर्स्तान रिपब्लिक में वोल्गा से मिल जाती है.
ओका (1,500 किलोमीटर)
मध्य रूस में बहने वाली ओका भी वोल्गा की बड़ी सहायक नदियों में एक है. ओका की सहायक नदी मोस्कवा है जिसके किनारे मॉस्को शहर बसा हुआ है. ओका नदी ओरियोल, तुला, कालुगा, मॉस्को, रायजान और व्लादिमीर शहरों से होकर गुजरती है.
बेलाया (1,430 किलोमीटर)
142,000 वर्ग किलोमीटर के बेसिन वाली यह नदी रूस के बार्कोस्तोस्तान में बहती है और दक्षिण पश्चिमी उराल पर्वतमाला में इसका उद्गम है. इसके किनारे बसे नगरों में बिर्स्क और उफा भी शामिल हैं.
दनीस्टर (1,352 किलोमीटर)
पोलैंड की सीमा के पास यूक्रेन से निकलने वाली यह नदी मोल्दोवा से हो कर गुजरती है और फिर आखिर में जाकर काले सागर के यूक्रेनी इलाके में मिल जाती है. नवपाषाण युग में कुकुतेन त्रिपिलिया नाम की एक उन्नत सभ्यता इसी नदी के इलाके में फलती फूलती रही.
राइन (1,236 किलोमीटर)
स्विस आल्प्स से निकलने वाली यह नदी स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया, लिश्टेनस्टाइन, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स के इलाकों से गुजरते हुए उत्तरी सागर में मिल जाती है. वर्तमान में राइन यूरोप में कारोबार के लिहाज से नदी पर स्थित सबसे व्यस्त जलमार्ग बनाती है.
डेसना (1,130 किलोमीटर)
रूस और यूक्रेन में बहने वाली डेसना नदी वास्तव में दनीपर की सहायक नदी है. आमतौर पर दिसंबर से लेकर अप्रैल के शुरुआती दिनों तक यह नदी जमी रहती है.
एल्बे (1,091 किलोमीटर)
चेक रिपब्लिक के उत्तरी हिस्से में जाएंट माउंटेंस से निकल कर यह नदी बोहेमिया साम्राज्य के इलाके से गुजरते हुए जर्मनी में प्रवेश करती है. आखिर में यह कुक्सहाफेन में उत्तरी सागर में मिल जाती है.
विस्तुला (1,047 किलोमीटर)
विस्तुला पोलैंड की सबसे बड़ी नदी है और यूरोप में नौंवें नंबर पर है. यह दक्षिण पोलैंड के बारानिया गोरा से निकलती है और वहां के कई बड़े शहरों से गुजरते हुए विस्तुला लगून या फिर बाल्टिक सागर के गदांस्क खाड़ी में मिल जाती है.
ताग्स (1,038 किलोमीटर)
आइबेरियन प्रायद्वीप की सबसे लंबी यह नदी स्पेन से निकलती है और पुर्तगाल के लिस्बन में जाकर अटलांटिक सागर से मिल जाती है. इसका लैटिन नाम टेगस है.
दोगवा (1,020 किलोमीटर)
इसे दवीना भी कहा जाता है. रूस के वाल्दाई हिल्स की यह सबसे बड़ी नदी है जो रूस के अलावा बेलारूस, लात्विया और रिगा की खाड़ी से होते हुए बाल्टिक सागर में मिल जाती है. इसगा उद्गम स्थल वोल्गा नदी के पास ही है.
लुआख (1,012 किलोमीटर)
लुआख फ्रांस की सबसे लंबी नदी है. यह फ्रांस के 20 फीसदी से ज्यादा हिस्से से होकर यह बहती है. हालांकि इसमें बहने वाला पानी फ्रांस की कई दूसरी नदियों की तुलना में उतना ज्यादा नहीं है.
दोनेत्स (1,053 किलोमीटर)
मध्य रूस से निकल कर यह नदी यूक्रेन के खारकीव, दोनेत्स्क और लुहांस्क इलाकों से गुजरती है. आखिर में यह फिर रूस जा कर सी ऑफ अजोव में मिल जाती है. पूर्वी यूक्रेन में यह पानी का प्रमुख स्रोत है.
तीसा (966 किलोमीटर)
तीसा नदी कभी पूरे समय केवल हंगरी में ही बहती थी. आज यह नदी रोमानिया, यूक्रेन, स्लोवाकिया और सर्बिया से भी होकर गुजरती है. इसकी धारा यूक्रेन से निकलती है और सर्बिया में जाकर डैन्यूब में मिल जाती है.
एब्रो (960 किलोमीटर)
स्पेन में यह नदी कैंटेब्रिया से निकलती है.अपनी पूरी यात्रा में पूरे समय यह स्पेन के ही अंदर रहती है. एब्रो स्पेन की सबसे लंबी नदी है.