फिर फट पड़ा किलोवेया ज्वालामुखी, 330 फीट तक उछला लावा
अमेरिका के हवाई द्वीप पर किलोवेया ज्वालामुखी एक बार फिर फट पड़ा है. चोटी से निकलता लावा आसमान में 330 फीट तक की ऊंचाई पर पहुंच गया.
खौलते लावा का फव्वारा
किलोवेया ज्वालामुखी ने फिर से लावा उगलना शुरू कर दिया. दिसंबर 2024 से अब तक यह 32वीं बार है, जब इस ज्वालामुखी से लावा निकला है. इन 10 महीनों में हुए विस्फोटों में कई बार लावा बहुत ऊंचाई तक ऊपर गया. सीएनएन के मुताबिक, पिछले 200 साल में यह चौथा वाकया है, जब किलोवेया ने लावा के फव्वारे कई बार हवा में दागे.
लगातार निकल रहा है लावा
पिछले साल के आखिर से तकरीबन हर सप्ताह एक बार किलोवेया के क्रेटर से लावा निकलता है. माना जा रहा है कि ये सभी एक ही विस्फोट का हिस्सा हैं. आपने 'होनोलूलू' शहर का नाम सुना है? ये शहर हवाई की राजधानी है और किलोवेया यहां से करीब 320 किलोमीटर दूर है.
लावा का बहाव कहां?
चूंकि लावा का बहाव 'समिट क्रेटर' के भीतर ही सीमित है, तो इससे इमारतों को नुकसान पहुंचने की आशंका नहीं है. ज्वालामुखी की चोटी पर कटोरीनुमा या कुप्पी जैसा जो गड्ढा होता है, उसे ही 'समिट क्रेटर' कहते हैं.
दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक
किलोवेया दुनिया के सबसे सक्रिय, सबसे व्यस्त ज्वालामुखियों में से एक है. इसके शांत रहने की अवधि बहुत कम ही होती है. हालांकि, हवाई द्वीप पर मौजूद ज्वालामुखियों में यह सबसे युवा है. 'नेशनल पार्क सर्विस' के मुताबिक, किलोवेया शब्द का मतलब ही है बहुत तेजी और बहुत जोर से, विशाल मात्रा में कोई चीज बाहर उगलने वाला. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की इस तस्वीर में दो वेंट से लावा निकलता दिख रहा है.
किलोवेया को देवी का घर मानते हैं लोग
हवाई के मूलनिवासी मानते हैं कि किलोवेया, देवी पेलेहोनुआमेआ का घर है और वह हालेमाऊमाऊ क्रेटर में रहती हैं. वह ज्वालामुखी और आग की देवी मानी जाती हैं. हवाई में बहुत से लोग उन्हें अपना पुरखा मानकर उनकी अराधना करते हैं.
ज्वालामुखी की भूमि
मान्यता है कि देवी पेलेहोनुआमेआ या पेले हवाई द्वीपों की रचनाकार और उनकी निर्माता हैं. ज्वालामुखियों से निकलने वाला लावा उन्हीं का एक प्रत्यक्ष रूप माना जाता है. यूएस नैशनल पार्क सर्विस के मुताबिक, हवाई की परंपरा में यह जरूरी माना जाता है कि पेले की भूमि और उनके पवित्र इलाके में जाने के लिए उनसे अनुमति मांगी जाए.
अमेरिका के हवाई द्वीप पर किलोवेया ज्वालामुखी एक बार फिर फट पड़ा है. चोटी से निकलता लावा आसमान में 330 फीट तक की ऊंचाई पर पहुंच गया.