फलस्तीनी कैदी ने 172 दिन बाद खत्म की भूख हड़ताल
फलस्तीनी कैदी खलील अवावदेह ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. इस्राएल ने उनकी मांगें मान लीं जिसके बाद उन्होंने 172 दिन लंबी भूख हड़ताल खत्म की. क्या चाहते थे अवावदेह...
भूख से पाई रिहाई
छह महीने भूखे रहकर खलील अवावदेह इस्राएल के प्रशासन के सामने अड़े रहे. आखिरकार इस्राएल ने उनकी बात सुन ली.
172 दिन की भूख हड़ताल
40 वर्षीय खलील अवावदेह ने मार्च में भूख हड़ताल शुरू की थी. वह 172 दिन भूखे रहे और अपनी ‘प्रशासनिक हिरासत’ खत्म करने की मांग करते रहे.
प्रशासनिक हिरासत
प्रशासनिक हिरासत एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत इस्राएल किसी कैदी को बिना किसी आरोप के लगातार हिरासत में रख सकता है और यह हिरासत अनिश्चित काल तक बढ़ाई जा सकती है.
दिसंबर में गिरफ्तारी
अवावदेह को दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था. उन जैसे लगभग 4,500 फलस्तीनी इस वक्त इस्राएली जेलों में बंद हैं. 10 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 670 प्रशासनिक हिरासत में हैं.
अवावदेह की मांगें मानी गईं
अवावदेह को इसी हफ्ते इस्राएल ने लिखित में यह वादा किया कि उनकी प्रशासनिक हिरासत नहीं बढ़ाई जाएगी. जिसके बाद 31 अगस्त को उन्होंने भूख हड़ताल खत्म कर दी.
छह महीने की भूख
172 दिन भूखे रहने के बाद अवावदेह का वजन मात्र 37 किलोग्राम रह गया था. अब चूंकि उनकी प्रशासनिक हिरासत नहीं बढ़ाई जाएगी तो उन्हें 2 अक्टूबर को रिहा किया जा सकता है.