केरल में मॉनसून की भारी बरसात के बावजूद कई इलाकों में पानी का संकट बना रहता है. यहां 'सुस्थिरा तृथला प्रोजेक्ट' के तहत, जल संरक्षण के लिए एक जन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बारिश के पानी को जमा करना, कूड़े का बेहतर प्रबंधन और टिकाऊ खेती जैसे कई अहम पक्ष शामिल हैं. लोगों को इससे फायदा भी हो रहा है. भूजल स्तर में भी सुधार आया है.