करीब तीन साल पहले इराक के यजीदी समुदाय के खिलाफ इस्लामिक स्टेट ने सफाई अभियान चलाया, लड़कियों को अगवा कर सेक्स गुलाम बनाया. अब कुछ यजीदी अपने गांवों में लौटे हैं लेकिन हजारों अब भी आईएस के कब्जे में हैं.
इराक में रहने वाले शरणार्थियों के दिन मुश्किल होते जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था यूएनएचसीआर के मुताबिक इराक में विस्थापित लोगों की संख्या करीब 10 लाख है और इनमें से अधिकतर यजीदी हैं.