जॉनी डेप ने जीता मानहानि का मुकदमा
२ जून २०२२हॉलीवुड के कलाकार और 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के स्टार 58 वर्षीय जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के बीच हाई-प्रोफाइल मानहानि मामले में अमेरिकी अदालत ने फैसला सुना दिया है. इस केस में जॉनी डेप की जीत हुई है. जूरी ने डेप के खिलाफ उनके प्रतिवाद के कुछ पहलुओं में हर्ड के पक्ष में भी पाया, विशेष रूप से कि उन्होंने अपने वकील के जरिए हर्ड को बदनाम किया. जूरी ने इसके लिए हर्ड को 10 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 75 करोड़ रुपये) देने का फैसला सुनाया.
कोर्ट के फैसले पर डेप ने एक बयान में कहा, "जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी. मैं वास्तव में शुक्रगुजार हूं." हालांकि जब अदालत फैसला सुना रही थी तब वे वहां मौजूद नहीं थे. डेप ने सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर एक बड़ा बयान भी जारी किया है.
"फैसले से दिल टूटा"
वहीं 36 साल की हर्ड ने फैसले पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने ने भी सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कहा है कि उन्हें निराशा महसूस हो रही है और इस फैसले से दूसरी महिलाओं को भी झटका लगेगा. उन्होंने कहा, "आज मुझे जो निराशा हो रही है वह शब्दों से परे है. मैं इस बात से दुखी हूं कि इतने सबूत भी मेरे पूर्व पति की असीमित शक्ति, प्रभाव और बोलबाले का सामना करने के लिए पर्याप्त नहीं थे."
डेप और हर्ड की शादी साल 2015 में हुई थी. एक साल बाद ही हर्ड ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया था.
छह सप्ताह के मुकदमे के दौरान हॉलीवुड सितारों ने अपनी दो साल की शादी से पहले और उसके दौरान एक-दूसरे पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए थे.
एए/वीके (एएफपी, रॉयटर्स)