झारखंड, भारत के सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाले राज्यों में है. इतना संसाधन संपन्न होने के बावजूद यहां बहुत गरीबी है. सरकारी और निजी कोयला कंपनियां यहां के बाशिंदों को रोजगार देने के लिए कुछ उपक्रम चला रही हैं. लेकिन ज्यादातर मौकों देखा गया है कि इसका फायदा एक बहुत छोटी आबादी को मिल पाया है.