झारखंड: बीजेपी से एक और राज्य फिसला, महागठबंधन बहुमत की ओर
२३ दिसम्बर २०१९झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. सत्ताधारी बीजेपी रुझानों में पिछड़ गई है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 81 सदस्यों वाली विधानसभा में महागठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रहा है. जेएमएम को 24, कांग्रेस को 12 और आरजेडी को पांच सीटें मिल रही हैं. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 29, झारखंड विकास मोर्चा 4, सीपीआई (एमएल) 1, आजसू 2 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अब तक आए रुझानों में बीजेपी को 33.8 प्रतिशत, जेएमएम को 18.28 प्रतिशत, कांग्रेस को 13.95 प्रतिशत, आरजेडी को 3.07 प्रतिशत वोट मिले हैं.
बड़े चेहरों की बात करें तो महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी सीट जमशेदपुर पूर्व से पीछे चल रहे हैं. उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे और निर्दलीय लड़ रहे सरयू राय उनसे आगे चल रहे हैं. रघुवर दास झारखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो गैर आदिवासी समुदाय से आते हैं और पांच साल का कार्यकाल पूरा कर पाए हैं. जेवीएम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपनी सीट धनवार से आगे चल रहे हैं. आजसू नेता सुदेश महतो सिली सीट से आगे चल रहे हैं.
झारखंड के 24 में से 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इसी वजह से वहां छोटा राज्य होने के बावजूद पांच चरणों में चुनाव हुए. 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 37 सीटें मिली थीं. बीजेपी के साथ गठबंधन वाली आजसू को पांच सीटें मिली थीं. वहीं जेवीएम के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. तब झामुमो को 19 और कांग्रेस को छह सीटें मिली थीं. आरजेडी पिछले चुनाव में अपना खाता नहीं खोल सकी थी. 2019 के लोकसभा चुनावों में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें बीजेपी गठबंधन ने जीती थीं. वहीं दो सीटें कांग्रेस गठबंधन को मिली थीं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 58 विधानसभा सीटों पर आगे थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी का आजसू और जेवीएम से गठबंधन टूट गया था.
2019 के लोकसभा चुनावों के बाद झारखंड तीसरा राज्य था जहां विधानसभा चुनाव हुए थे. महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी बीजेपी के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है. हरियाणा में बहुमत से दूर होने पर जेजेपी के साथ गठबंधन कर बीजेपी ने सरकार बनाई है. महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली शिवसेना ने गठबंधन तोड़ कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |