इंटरनेट धीमा चलने पर केबल में लगाई आग, हुई सजा
१२ जनवरी २०२२चीनी अधिकारियों ने कहा है कि एक व्यक्ति को धीमे इंटरनेट कनेक्शन से नाराज होकर इंटरनेट उपकरण में आग लगाने के दोष में सात साल जेल की सजा सुनाई गई है. लान उपनाम वाला व्यक्ति पिछले साल जून में दक्षिणी गुआंग्शी प्रांत के एक इंटरनेट कैफे में था, जब वह इंटरनेट की खराब स्पीड से परेशान हो गया तो उसने वहां मौजूद उपकरण जला दिए.
एक स्थानीय अदालत ने अपने बयान में कहा कि वह खराब इंटरनेट से इस कदर परेशान हो गया कि उसने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल वाले एक सार्वजनिक बॉक्स को नष्ट कर दिया. कोर्ट ने कहा कि व्यक्ति ने पेपर नैपकिन को जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल किया और फिर दूरसंचार बॉक्स में आग लगा दी.
देखिए: ये हैं 2022 के सबसे बड़े खतरे
आग की वजह से एक सार्वजनिक अस्पताल समेत लगभग 4,000 घरों और कार्यालयों में 28 से 50 घंटों के लिए इंटरनेट ठप हो गया. कोर्ट ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने व्यक्ति को अपराध में इस्तेमाल लाइटर के साथ पकड़ लिया. लान को "सार्वजनिक दूरसंचार सुविधाओं को नुकसान करने" के लिए सात साल की जेल की सजा सुनाई गई.
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाइबो पर घटना की खूब चर्चा हो रही है. वाइबो पर एक यूजर ने इस व्यक्ति का मजाक उड़ाते हुए उसे "बड़ा बच्चा" कहा.
एए/सीके (एएफपी)