खूबसूरत और असरदार माने जाने वाले रत्न मूंगे की मांग दुनियाभर में है. गहनों से प्यार करने वाले भारत जैसे देश में इसका बड़ा कारोबार है. पर क्या आप जानते हैं कि जो मूंगा आपने उंगली में पहना है, हो सकता है वह अवैध खनन और तस्करी के रास्ते आप तक पहुंचा हो.