कोलकाता, भारत के उन शहरों में है जहां हवा की क्वॉलिटी बेहद खराब है. कई अन्य भारतीय शहरों की तरह यहां भी सड़कों पर हर साल बढ़ती गाड़ियां धड़ल्ले से प्रदूषण फैला रही हैं. यूं तो जहरीली हवा सबकी सेहत के लिए खतरा है, लेकिन कुछ खास समूहों पर जोखिम ज्यादा है. क्या सरकार और प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशें काफी हैं?