कौन हैं नीरज चोपड़ा से भी दूर भाला फेंकने वाले यूलिआन वेबर
भाला फेंकने के मामले में नीरज चोपड़ा से मुकाबला करने की बात होती है तो सबसे पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम याद आते हैं. लेकिन अब एक जर्मन खिलाड़ी भी नीरज को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.
यूलिआन वेबर ने जीता पहला डायमंड लीग खिताब
28 अगस्त को ज्यूरिख में डायमंड लीग-2025 का फाइनल हुआ. इस मुकाबले में वेबर ने दो बार 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंका. उनका सबसे अच्छा थ्रो 91.51 मीटर का रहा, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इसके साथ ही वेबर ने अपना पहला डायमंड लीग खिताब भी जीत लिया.
लगातार तीसरे साल दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा
डायमंड लीग-2025 के फाइनल मुकाबले में 85.01 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. यह लगातार तीसरा साल है, जब चोपड़ा इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे हैं. साल 2022 में चोपड़ा ने ज्यूरिख में ही डायमंड लीग का खिताब जीता था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे.
ओलंपिक में शानदार है नीरज का रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा और वेबर ने दो बार ओलंपिक में मुकाबला किया है और दोनों बार चोपड़ा ने बाजी मारी है. टोक्यो 2020 ओलंपिक में चोपड़ा पहले और वेबर चौथे नंबर पर रहे थे. वहीं, पेरिस 2024 ओलंपिक में चोपड़ा दूसरे और वेबर छठवें नंबर पर रहे थे. चोपड़ा के नाम दो ओलंपिक मेडल हैं, जबकि वेबर का खाता खुलना अभी बाकी है.
बेस्ट थ्रो के मामले में वेबर आगे
नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 90.23 मीटर का है, जो उन्होंने दोहा डायमंड लीग के दौरान हासिल किया था. हालांकि, इसके बाद भी वे जीत नहीं सके थे क्योंकि 91.06 मीटर दूर भाला फेंककर वेबर उनसे आगे निकल गए थे. फिलहाल, वेबर का बेस्ट थ्रो 91.57 मीटर का है, जो उन्होंने ज्यूरिख में हासिल किया.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में होगी टक्कर
टोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान के अरशद नदीम और जर्मनी के यूलिआन वेबर, तीनों खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की पूरी संभावना है. पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए टोक्यो में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.
खिताब बचाने के लिए उतरेंगे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने साल 2023 में बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उनकी कोशिश टोक्यो में अपना खिताब बचाने की होगी. चोपड़ा का कहना है कि वे और वेबर एक दूसरे को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं.