अमेरिकी राष्ट्रपतियों की आयरिश जड़ें
जो बाइडेन अपने कार्यकाल में आयरलैंड जाने वाले आठवें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने आयरलैंड में अपनी जड़ों से जुड़ने की कोशिश भी की हैं.
जॉन एफ केनेडी, जून 1963
केनेडी अमेरिका के पहले आयरिश-कैथोलिक राष्ट्रपति थे. उनके आठों ग्रेट ग्रैंडपेरेंट्स 1840 के दशक में आयरलैंड से अमेरिका के बॉस्टन चले गए थे. अपनी हत्या के पांच महीने पहले आयरलैंड पहुंचे केनेडी ने वहां एक भाषण में कहा था, "इस यात्रा को करने में 115 साल, 6,000 मील और तीन पीढ़ियां लग गईं."
रिचर्ड निक्सन, अक्टूबर 1970
निक्सन अपनी आयरलैंड यात्रा के दौरान काउंटी किल्डेयर में क्वेकर बरियल ग्राउंड भी गए थे जहां उनकी मां के पूर्वज दफन हैं. इस यात्रा के दौरान निक्सन को वियतनाम युद्ध के खिलाफ प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा था.
रोनाल्ड रीगन, जून 1984
रीगन के परदादा माइकल रीगन का जन्म आयरलैंड के काउंटी टिप्पररी 1829 में हुआ था. रीगन अपनी यात्रा के दौरान उसी काउंटी में एक बार में गए थे और वहां आयरिश एल का सेवन भी किया था. 2004 में उस बार के पूरे के पूरे इंटीरियर को कैलिफोर्निया स्थित द रोनाल्ड रीगन प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी में ले जाया गया.
बिल क्लिंटन, 1995, 1998 और 2000
क्लिंटन अपने कार्यकाल के दौरान तीन बार आयरलैंड गए थे. पहली ही यात्रा में उन्हें देखने और सुनने हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
जॉर्ज डब्ल्यू बुश, 2003, 2004 और 2008
बुश भी तीन बार आयरलैंड गए थे. जून 2004 में उनकी यात्रा के विरोध में डबलिन में एक 'स्टॉप बुश' रैली निकाली गई थी, जिसमें करीब 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया था.
बराक ओबामा, मई 2011
ओबामा के परदादा के भी परदादा आयरिश थे और 150 साल से भी ज्यादा आयरलैंड छोड़ कर न्यूयॉर्क चले गए थे. ओबामा अपनी यात्रा के दौरान मनीगॉल नाम के उनके जन्म स्थान पर गए थे.
डोनाल्ड ट्रंप, जून 2019
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वारा स्वागत किए जाने के बाद ट्रंप ने आयरलैंड में दो दिन बिताये, जिस दौरान उन्होंने अपना अधिकांश वक्त वहां स्थित उनके अपने गोल्फ रिसॉर्ट में बिताया. वो जनता के सामने नहीं आए और यहां तक कि आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर से भी सिर्फ हवाई अड्डे पर ही मिले. (रायटर्स)