9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भारत समेत विदेशों में मनाया गया. सदियों पुराने योग का आज पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. मन शांत रखने और लाइफस्टाइल बीमारियों को भगाने में योग मदद करता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
बुधवार 21 जून को दुनियाभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में लोगों ने योग किया.
वसुधैव कुटुम्बकम
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है वसुधैव कुटुम्बकम. इसी थीम के आधार पर देश-विदेश में योग कार्यक्रम आयोजित हुए.
योग एक फायदे अनेक
लाइफस्टाइल बीमारियों के हल में योग का अहम रोल है. विशेषज्ञ कहते हैं कि नियमित तौर पर योग क्रिया, आसन, प्राणायाम, ध्यान करने से कई लाइफस्टाइल बीमारियों को कम कर सकते हैं.
यूएन में मोदी करेंगे नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. वे बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग का नेतृत्व करेंगे. इसमें 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.
योग बना "सॉफ्ट पावर"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के एम्स में योग सत्र का नेतृत्व करते हुए कहा कि योग भारत का "सॉफ्ट पावर" बन गया है.
योग के साथ प्रयोग भी
योग अब भारतीय नहीं रहा. उसके तौर-तरीके भी भारतीय मूल योग से कहीं अलग हो चुके हैं. बैंकॉक में कुछ लोग इमारत की छत पर वाइन के साथ योग कर रहे हैं.
2014 में पास हुआ था प्रस्ताव
संयुक्त राष्ट्र ने साल 2014 में महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के जरिये हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी. तब से हर साल आयोजन बड़ा ही होता जा रहा है.