इन अमेरिकी एजेंसियों पर गाज बनकर गिरी मस्क की सोच
अमेरिका में इलॉन मस्क की अगुवाई में सरकार को चुस्त और फुर्तीला बनाने की कवायद, दो महीने के भीतर करीब 25,000 लोगों की नौकरियां छीन चुकी है. एक नजर उन एजेंसियों पर जिन्होंने सबसे तगड़ी कटौती झेली है.
इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस)
आईआरएस, अपने एक लाख कर्मचारियों के स्टाफ को घटाकर 50,000 के आस पास करने जा रही है. टैक्स सीजन के दौरान एजेंसी 110 से ज्यादा दफ्तर इस्तेमाल करती है. अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक 13 मार्च तक ही ट्रंप प्रशासन 7,000 आईआरएस कर्मचारियों की छुट्टी कर चुका है.
सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक यह एजेंसी करीब 7,000 लोगों की नौकरी खत्म करने की तैयारी कर रही है. ट्रंप प्रशासन में सरकार की कार्यकुशलता बढ़ाने के प्रभारी इलॉन मस्क का कहना है कि इस एजेंसी को मिलने वाले पैसे का दुरुपयोग गैरकानूनी रूप से अमेरिका में रह रहे आप्रवासी कर रहे हैं. एजेंसी गरीबों और निशक्त लोगों की मदद करती है.
यूएसएड
27 और 28 फरवरी को यूएसएड के लिए काम करने वाले हजार कर्मचारियों को अपना दफ्तर खाली करने का आदेश दिया गया. ट्रंप प्रशासन ने इस एजेंसी को खत्म करते हुए 5,600 कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से छुट्टी कर दी. 10 मार्च को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यूएसएड के 83 फीसदी प्रोग्राम बंद कर दिए गए हैं.
नेशनल ओशनिक एंड एट्मॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए)
एनओएए में दूसरे राउंड की जॉब कटौती में 1,000 से ज्यादा लोगों की नौकरी जा रही है. यह एजेंसी समंदर और वायुमंडल पर रिसर्च के साथ मौसम का पूर्वानुमान भी लगाती है. एजेंसी चक्रवाती तूफानों, बाढ़ और सुनामी जैसे खतरों के प्रति भी आगाह करती है. जलवायु परिवर्तन के दौर में इस कटौती को पूरी दुनिया के लिए एक झटके की तरह देखा जा रहा है.
एंवार्यन्मेंट प्रोटेक्शन एजेंसी (ईपीए)
राष्ट्रपति पद की दूसरी पारी की पहली कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि ईपीए के प्रशासक 65 फीसदी नौकरियां खत्म करने के इच्छुक हैं. बाद में व्हाइट हाउस ने इसे 65 फीसदी नौकरियों के बजाए, 65 प्रतिशत बजट कटौती कहा. 18,000 कर्मचारियों वाली इस एजेंसी को बाइडेन प्रशासन ने मजबूत किया
ऊर्जा विभाग
यूएस-अमेरिकी अखबार पॉलिटिको के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने ऊर्जा विभाग में प्रोबेशन पर काम कर रहे करीब 2,000 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी. हालांकि बाद में अमेरिकी मीडिया ब्लूमबर्ग ने बताया कि इनमें से परमाणु सुरक्षा वाले स्टाफ को वापस काम पर बुला लिया गया है.
यूएस फॉरेस्ट सर्विस
निकाले गए दो कर्मचारियों ने पॉलिटिको को बताया कि अमेरिकी वन सेवा के 3,400 से ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया गया है. अमेरिका के जंगलों में बीते कुछ साल से भीषण आग लग रही है. इसके बावजूद इस सर्विस को पंगु बना दिया गया है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए)
पोटोमैक नदी पर हुए विमान हादसे के बाद मध्य फरवरी तक ट्रंप प्रशासन ने एफएए के करीब 400 लोगों को बर्खास्त कर दिया. अमेरिकी समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इनमें से कुछ सुरक्षा से जुड़े हुए थे. परिवहन विभाग के मुताबिक, अहम जिम्मेदारी वाले लोगों को छोड़कर, प्रोबेशनरी स्टाफ में व्यापक छंटनी की गई है.
स्वास्थ्य एजेंसियां
कई मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन में करीब 5,200 प्रोबेशन कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है. यह वही एजेंसी है जिन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने में अहम मोर्चा संभाला था.
ऑफिस ऑफ कम्युनिटी प्लानिंग एंड डिवेलपमेंट
अमेरिकी अखबार द न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस विभाग के 84 फीसदी स्टाफ पर कैंची चला दी गई है. अखबार के मुताबिक 936 लोगों के स्टाफ वाले गृह और शहरी विकास विभाग में अब 150 कर्मचारी रह गए हैं.
नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में स्टाफ में 30 फीसदी इजाफा देखने वाली इस एजेंसी के कम से कम 4 फीसदी कर्मचारियों को हटा दिया गया है. यह वही एजेंसी है, जिसने इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारों की सुरक्षा जांच शुरू की थी. (ओएसजे/सीके)