क्या बर्लिन उतना ही सुंदर है, जितना इंस्टाग्राम पर दिखता है? यह जानने के लिए हमने बर्लिन की उन तीन जगहों की पड़ताल की, जहां सबसे ज्यादा तस्वीरें खिंचाई जाती हैं: ब्रांडेनबुर्ग गेट, बर्लिन कैथीड्रल और अलेक्जांडरप्लात्स. देखिए और बताइए क्या आपको जर्मनी की राजधानी इंस्टाग्राम जितनी ही खूबसूरत लग रही है?