भारत के सबसे अमीर और गरीब विधायक
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नैशनल इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं. इस रिपोर्ट में देश के सबसे गरीब विधायक का भी जिक्र है.
सबसे अमीर विधायक
कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की संपत्ति 1413 करोड़ रुपये की है. इतनी संपत्ति के साथ वे देश के सबसे अमीर विधायकों की सूची में शीर्ष पर हैं.
कर्नाटक के अमीर विधायक
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक देश के अमीर विधायकों की सूची में 12 विधायक कर्नाटक से हैं.
अरबपति विधायक
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक के 14 प्रतिशत विधायक अरबपति (100 करोड़ रुपये) हैं, जो देश में सबसे अधिक है. कर्नाटक में विधायकों की औसत संपत्ति 64.3 करोड़ रुपये है.
युवा विधायक भी अरबपति
रिपोर्ट के मुताबिक देश के तीसरे सबसे अमीर विधायक प्रियकृष्ण हैं. 39 साल के प्रियकृष्ण ने 1156 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.
सबसे गरीब विधायक
भारत में सबसे गरीब विधायक पश्चिम बंगाल के निर्मल कुमार धारा हैं. उनकी कुल घोषित संपत्ति 1700 रुपये हैं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें